Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

गौतम अडानी की एक और कंपनी का IPO होगा लॉन्च, 1,500 करोड़ जुटाने की योजना

Published

on

अडानी समूह

Loading

मुंबई। प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) पर पैसा लगाकर कमाई करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एशिया के सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी की एक और कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

बता दें कि इसी साल फरवरी में अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ लॉन्च हुआ था। यह आईपीओ वाले निवेशकों को मालामाल कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह की कंपनी अडानी कैपिटल का आईपीओ लॉन्च होगा।

अडानी कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि आईपीओ के जरिए कम से कम 1,500 करोड़ रुपये (188 मिलियन डॉलर) जुटाने की योजना है। उन्होंने बताया कि साल 2024 की शुरुआत में आईपीओ आ सकता है।

2 बिलियन डॉलर मूल्यांकन

गौरव गुप्ता के मुताबिक अडानी कैपिटल की लगभग 10% हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश की जाएगी और लगभग 2 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा जाएगा। गुप्ता ने कहा, “हम एक फिनटेक कंपनी नहीं हैं, बल्कि एक क्रेडिट कंपनी हैं जो ग्राहकों को अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रहे हैं।”

बता दें कि अडानी कैपिटल की शुरुआत 2017 में हुई थी और कंपनी ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष में लगभग 16.3 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की थी। फर्म की आठ राज्यों में 154 शाखाएं हैं और करीब 60,000 कर्जदार हैं। गौरव गुप्ता के मुताबिक यह वर्तमान में लगभग 3,000 करोड़ रुपये के लोन का वितरण कर रही है।

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending