क्रिकेट
रणजी ट्रॉफी: जयदेव उनादकट के कहर से दिल्ली पस्त, पहले ही ओवर में ली हैट्रिक
नई दिल्ली। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में हैट्रिक ले ली। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
जयदेव उनादकट ने अपने स्पेल के केवल 3 ओवर में दिल्ली के 6 बल्लेबाजों को आउट कर डाला। दिल्ली का स्कोर एक समय केवल 10 रन पर सात विकेट हो गया था। इसमें उनादकट के 6 विकेट शामिल हैं। उनादकट अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और विकेटों की झड़ी लगा दी।
उनादकट ने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली। उन्होंने ध्रूव शोरे, वैभव रावल और कप्तान यश धुल को अपना शिकार बनाया। तीनों ही बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
दिल्ली ने पहले ओवर में बिना कोई रन जुटाए तीन विकेट गंवा दिए थे। चिराग जानी ने अगले ओवर में आयुष बदोनी को खाता नहीं खोलने दिया और दिल्ली के शीर्ष चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
उनादकट ने फिर अपने अगले ओवर में जोंटी सिधू और ललित यादव को शिकार बनाया। सौराष्ट्र के कप्तान ने लक्ष्य थरेजा (1) को अपना छठा शिकार बनाया। दिल्ली के 10 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। यहां से प्रांशू विजयरन (15) और ऋतिक शौकीन (40*) ने 43 रन की साझेदारी करके दिल्ली को 50 रन के पार पहुंचाया।
मांकड ने प्रांशू को पवेलियन की राह दिखाई। खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने 24 ओवर में 8 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। शौकीन के साथ शिवांक वशिष्ट (15) क्रीज पर जमे हुए हैं।
जयदेव उनादकट का करियर
जयदेव उनादकट ने हाल ही में 12 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हिस्सा लिया और तीन विकेट लिए। उनादकट ने भारत के लिए दो टेस्ट में तीन विकेट लिए। इसके अलावा 7 वनडे में 8 विकेट लिए। वहीं 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट लिए।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 97 मैचों में 356 विकेट चटकाए। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 116 मैचों में 168 विकेट लिए। वहीं 120 टी20 मैचों में 210 विकेट झटके।
Jaydev Unadkat hat-trick, Jaydev Unadkat hat-trick in Ranji trophy, Jaydev Unadkat, Jaydev Unadkat bowling,
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ