Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

आयुष्मान और रकुल प्रीत की अगली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ बड़े परदे पर आने को तैयार,2022 में होगी रिलीज़

Published

on

Loading

आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह स्टारर ‘डॉक्टर जी’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। जंगली पिक्चर्स ने घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित फिल्म 17 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस कॉमेडी कैंपस ड्रामा में आयुष्मान, रकुल और शेफाली शाह के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका में हैं।

17 जून 2022 को होगी रिलीज़

अनुभूति कश्यप ‘डॉक्टर जी’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने जा रहीं हैं। अनुभूति ने एक बयान में कहा, ‘फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ, हम अब फिल्म को सिनेमाघरों के लिए तैयार करने के लिए कमर कस रहे हैं। मैं आयुष्मान, रकुल, शेफाली, जंगली और ‘डॉक्टर जी’ की पूरी टीम के साथ काम करने का मौका पाकर वास्तव में खुश हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे और जो स्क्रीन पर दिखाई देता है। यह एक समृद्ध अनुभव रहा है। मैं फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।’

आयुष्मान और जंगली पिक्चर की तीसरी कोलैबोरेशन

आयुष्मान जंगली पिक्टुरेस के साथ पहले भी दो कामियाब फिल्मे ‘बरेली की बर्फी’ और ‘बधाई हो’ कर चुके हैं। एक बार फिर आयुष्मान और जंगली पिक्टुरेस से साथ मिल के तीसरी हिट फिल्म बनाने के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए जंगली पिक्चर्स की अमृता पांडे ने एक बयान में कहा, ‘फिल्म के लेखकों – सुमित, सौरभ और विशाल ने अनुभूति के साथ मिलकर ‘डॉक्टर जी’ की एक शानदार स्क्रिप्ट बनाई है जिसे अनुभूति ने अगले स्तर पर ले लिया है। हम इसे अगले साल 17 जून को सिनेमाघरों में लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।’

Also Read-अंकिता लोखंडे लेने जा रहीं बॉयफ्रेंड विक्की संग फेरे, शादी की डेट हुई फाइनल

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending