खेल-कूद
‘विराट’ रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बाबर को चाहिए बस इतने रन
नई दिल्ली। विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय दुनिया के दो सबसे मोस्ट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। दोनों की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। बाबर की तुलना में कोहली ने बहुत पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था और भारतीय बल्लेबाज के नाम कई रिकॉर्ड है।
हालांकि, बाबर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और उसने हाल के समय में कोहली के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। पाकिस्तानी कप्तान के पास अब बुधवार को भी कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप से पहले बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम, आईसीसी ने किया ऐलान
पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पैरों से उठाया झंडा, लोगों के निशाने पर आए
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर T20I क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। विराट ने 81 पारियों में 3000 के आंकड़े को हासिल किया था। अब बाबर के पास विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। बाबर बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में यह कारनामा कर सकते हैं।
बाबर ने अब तक 79 परियों में 2939 रन बनाए हैं और अब विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए बाबर को केवल 61 रनों की जरूरत है। विराट ने भी हाल में ही अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाई। उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी लगाया था, जोकि टी20 में उनका पहला शतक था।
विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 107 मैचों में 3660 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 3497 रनों के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 3011 रन के साथ चौथे और बाबर पांचवें नंबर पर है।
खेल-कूद
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
पहली बार मिली कप्तानी
उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना