Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बस्ती का लाल आंजनेय सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में बिखेरेगा अपनी चमक, रणजी टीम में चयन

Published

on

Loading

बस्ती (उप्र)। भारत में क्रिकेट को लेकर कितना जूनून है यह बताने की जरूरत नहीं है। यहाँ क्रिकेट को लोग धर्म की तरह मानते हैं। इसी क्रम में बस्ती का एक लाल क्रिकेट की इस चमकदार दुनिया में अपने प्रतिभा की चमक बिखेरने के लिए तैयार है।

दरअसल, उप्र के बस्ती जिले के निवासी आंजनेय सूर्यवंशी का चयन प्रदेश की रणजी टीम में हुआ है। जनपद के सिविल लाइन्स निवासी धीरेन्द्र पाल के पुत्र आंजनेय के इस चयन से जनपदवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

आंजनेय सूर्यवंशी उप्र की रणजी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। इससे पूर्व आंजनेय सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता में उप्र की ओर से खेलते हुए 488 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे। बता दें गोरखपुर क्षेत्र से करीब 15 साल बाद किसी खिलाड़ी का चयन रणजी टीम में हुआ है।

आंजनेय सूर्यवंशी की बात करें तो बाल्यकाल से ही इनके प्रतिभा ने परिवार वालों के दिलोदिमाग पर दस्तक देनी शुरू कर दी थी तभी तो पिता धीरेन्द्र पाल अपने कारोबार को कम समय देते हुए प्रतिदिन बेटे को लेकर दोपहर 12 बजे गोरखपुर जाते थे जहाँ सेंट एंड्रूज कॉलेज के क्रिकेट मैदान में आंजनेय शाम तक पसीना बहाते थे।

धीरेन्द्र पाल बताते हैं कि गोरखपुर क्रिकेट असोसिएशन के जी.एन.तिवारी व शफीक सिद्दिकी ने मैदान उपलब्ध कराने में हमेशा मदद की। आंजनेय को मैदान के किसी भी हिस्से में अभ्यास करने की छूट थी।

नैसर्गिक प्रतिभा के धनी आंजनेय सूर्यवंशी का चयन अंडर 14 की टीम में भी हुआ था इसके बाद वह कभी टीम से बाहर नहीं हुए।

वर्ष 2015-16 में उप्र की अंडर 14 टीम की ओर से खेलते हुए आंजनेय ने 412 बनाकर यह संकेत दे दिया था कि उनकी मंजिल कहाँ है। 2016-17 में अंडर 16 में खेलते हुए आंजनेय ने 482 रन बनाए।

2017-18 व 2018-19 में आंजनेय ने अंडर 19 में उप्र का प्रतिनिधित्त्व किया और फिर अंततः सीके नायडू ट्राफी में सर्वाधिक 488 रन बनाकर उप्र की रणजी टीम का हिस्सा बन गए।

बताते चले कि करीब 15 वर्ष पूर्व गोरखपुर के रणजीत यादव उप्र की रणजी टीम से खेले थे। उससे पहले परवेज़ हसन, अख़लाक़ अहमद व पंकज अग्रवाल भी उप्र की रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

आंजनेय के चयन से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है और सभी ने आंजनेय को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।बधाई देने वालों में मंडल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष जी.एन।तिवारी, उपाध्यक्ष शफीक सिद्दिकी, राजीव कुमार विज, सऊफ सिद्दिकी, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ.राजेश यादव, सचिव डॉ.त्रिलोक रंजन, कोषाध्यक्ष डॉ.अम्बुज श्रीवास्तव, खिलाड़ी व कोच अकरम खान कल्याण सिंह, दुर्गेश चौधरी, सुरेश पाण्डेय व विनय चन्द्र कौशिक आदि शामिल हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग

Published

on

Loading

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

कहां होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.

 

 

 

Continue Reading

Trending