प्रादेशिक
CM बनने से पहले एक्शन मोड में आये भगवंत मान, निकला 122 नेताओं की सुरक्षा हटाने का आर्डर
आप को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान एक्शन में आ गए हैं। डीजीपी वीके भावरा से उनकी बीते दिन की मुलाकात के बाद आज एक आदेश जारी किया गया जिसमें पंजाब के 122 नेताओं की सिक्योरिटी हटा ली गई। इसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी पत्नी और मनप्रीत सिंह बादल का भी नाम भी शामिल है।
भगवंत मान ने एएनआई से कहा कि पुलिस थाने खाली पड़े हैं। लोगों की शिकायतें समय पर नहीं सुनी जा रहीं, क्योंकि पुलिस के ज्यादातर जवान नेताओं की सुरक्षा करने में व्यस्त हैं। अब पुलिस के जवानों से पुलिस का ही काम लिया जाएगा। आगे से दूसरे बेमतलब के कामों में उन्हें नहीं उलझाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक जिन नेताओं की सिक्योरिटी वापस ली गई उनमें प्रमुख तौर पर भारत भूषण आशु, रजिया सुल्ताना, परगट सिंह, राणा गुरजीत सिंह, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, संजय तलवार, नाथू राम, दर्शन लाल, धर्मबीर अग्निहोत्री, अरुण नारंग, तरलोचन, तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा, मनोरंजन कालिया, मदन मोहन मित्तल, तीक्ष्ण सूद के नाम शामिल हैं। लिस्ट के मुताबिक राजा वडिंग के पास सबसे ज्यादा सिक्योरिटी है। उनकी सुरक्षा में 21 जवान तैनात थे। अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल के दामाद आदेश प्रताप सिंह कैरो के पास तैनात जवानों को भी वापस बुलाया गया है।
खास बात है कि मान ने अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह, जगतार सिंह, नजर सिंह मानसाहिया, रूपिंदर कौर रूबी से भी सिक्योरिटी वापस ले ली है। इन सभी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के तीन-तीन जवान तैनात थे। कांग्रेस के पूर्व विधायक जसबीर सिंह ने चुनाव से पहले आप ज्वाईन की थी लेकिन उनकी भी सिक्योरिटी को हटा लिया गया है।
उधर, शनिवार को भगवंत मान ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। शुक्रवार को मोहाली में पार्टी विधायकों की बैठक में उनको आप विधायक दल का नेता चुना गया था। भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह भगत सिंह के पैतृक गांव में आयोजित किया जाएगा। भगवंत मान ने 1991 बैच के आईएएस वेणु प्रसाद को अपना प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
प्रादेशिक
कर्नाटक के यालापुरा में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत 15 घायल
यालापुरा। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गुलापुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठने के बाद एक ट्रिपर से टकरा गया, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।
पुलिस ने क्या बताया?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस सब्जी के ट्रक में वे यात्रा कर रहे थे वह बुधवार तड़के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। पीड़ित, सभी फल विक्रेता, सावनूर से चले थे और फल बेचने के लिए यालापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि ये सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे, ये दुर्घटना जंगली इलाके में हुई है।
नारायण ने मीडिया को बताया, ‘सुबह लगभग 4 बजे, ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और लगभग 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।’ उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। अधिकारी ने कहा, ’10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल