प्रादेशिक
SBI के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार चौधरी पहुंचे पटना, की व्यावसायिक मदों की समीक्षा
पटना। भारतीय स्टेट बैंक, कॉरपोरेट केंद्र मुंबई से पधारे एसबीआई के प्रबंध निदेशक (रिटेल एवं बैंकिंग परिचालन) आलोक कुमार चौधरी ने पटना स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय में बैंक के शीर्ष अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यावसायिक बैठकों को संबोधित किया। चौधरी ने पटना मंडल के व्यावसायिक मदों की समीक्षा भी की।
उन्होने बिहार के मुख्य सचिव आमीर सुबहानी से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया। स्थानीय प्रधान कार्यालय,पटना के प्रांगण में उनके कर कमलो से पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में जन समर्थ पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक ही पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा प्रायोजित 13 योजनाओं के लिए लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं।
चौधरी ने जन समर्थ शिविर का भी दौरा किया। तत्पश्चात विविध योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण – स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। जीविका के सीईओ राहुल कुमार, आई ए एस ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सहभागिता की।
चौधरी ने अपने संबोधन में लाभार्थियों से अपील किया कि आप उचित मात्रा में ही ऋण लें एवं अपने कारेबार का लेखा –जोखा ठीक ढंग से रखें। अपने उद्यमों के रख-रखाव के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करें। भारतीय स्टेट बैंक सदैव आपकी सहायता के लिए तैयार है।
इस अवसर पर जीविका दीदीयों ने भी अपनी सफलता की गाथा सुनाई एवं भारतीय स्टेट बैंक के प्रति प्रतिवद्धता व्यक्त की। जीविका के लिए 101 करोड़ का प्रतीकात्मक चेक जीविका के सीईओ श्री राहुल कुमार को प्रदान किया गया।
सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत नोबा जीएसआर एनजीओ के माध्यम से 200 सेनेटरी पैड डिसपेंसर एवं इनसिनेरेटर(Incinerators) लगाने का प्रोजेक्ट कॉस्ट 36,54,000 का प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया गया।
यह उल्लेखनीय है इस अवसर पर पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंदर राणा एवं एसबीआई पटना मंडल के महाप्रबंधकगण भी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन