Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान को भाजपा ने बताया मुसलमानों का अपमान

Published

on

Mallikarjun Kharge

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधते हुए उनके एक बयान को मुसलमानों का अपमान बताया है। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में ‘बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे’ बयान दिया था। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कांग्रेस या खड़गे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में इस नेता की एंट्री, हाईकमान के हैं वफादार

इस तरह व्रत में भी खुद को रख सकते हैं सेहतमंद

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘परिवार की तरफ से चुने गए कांग्रेस के पहले प्रॉक्सी प्रेसिडेंट उम्मीदवार को पूछा गया कि 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा। उनका जवाब था ‘बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे’। पहले तो मुहर्रम जश्न नहीं है, शोक है! यह मुसलमानों का अपमान करने वाला है।’

पूनावाला के अलावा भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी वरिष्ठ नेता से सवाल किए हैं। उन्होंने बयान को असंवेदनशील बताया और कहा, खड़गे ‘को भी उम्मीद नहीं है कि कांग्रेस 2024 तक टिकेगी।’

क्या था मामला

बता दें कि बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़गे से 2024 के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं संगठन का चुनाव लड़ रहा हूं। एक कहावत है कि बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे। पहले इस चुनाव को पूरा हो जाने दीजिए और मुझे अध्यक्ष बन जाने दीजिए, इसके बाद फिर देखेंगे।’

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम

कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी के शीर्ष पद के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा और मतगणना 19 अक्टूबर को की जाएगी। इससे पहले 23 सितंबर से 30 सितंबर के बीच तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। फिलहाल, पार्टी प्रमुख के पद पर खड़गे को केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर चुनौती दे रहे हैं।

Mallikarjun Kharge, Congress News, Muharram, Mallikarjun Kharge News,

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending