उत्तर प्रदेश
योगी के नाम पर मोहर लगाने को आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, डिप्टी सीएम पर भी सस्पेंस होगा खत्म
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री पद पर एक बार फिर से ताजपोशी पर गुरुवार को औपचारिक रूप से मुहर लग जाएगी। भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी को नियमानुसार नेता चुना जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम को लेकर भी कयास खत्म हो जायेंगे। इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे। बाद में मुख्यमंत्री राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार की शाम 04 बजे शुरू होगी। इस बैठक का आयोजन लोक भवन में होगा। हालांकि विधायकों के लखनऊ पहुंचने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया था। तमाम विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात भी की। कई विधायकों ने खुद को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर दावेदारी भी पेश की।
आज दोपहर को आएंगे शाह, नामों पर लगेगी अंतिम मुहर
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर को लखनऊ आकर पहले विधायक दल की बैठक में सम्मिलित होंगे, जिसके बाद वे भाजपा के राज्य मुख्यालय आएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शाह योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों की सूची भी साथ लाएंगे। जानकारी मिली है कि इस सूची पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मंथन हो चुका है। यहां मुख्यमंत्री योगी और अन्य वरिष्ठ नेताओं संग बातचीत के बाद पीएम मोदी की सहमति से इस पर अंतिम मुहर लगेगी। विधायक दल की बैठक में ही उपमुख्यमंत्री के नामों को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी।
योगी पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
औपचारिक रूप से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शुक्रवार की शाम 04 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल योगी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इस समारोह में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां मौजूद रहेंगी। 70 हजार से अधिक लोग इस भव्य समारोह के प्रत्यक्ष गवाह बनेंगे।
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल