नेशनल
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज, उपराष्ट्रपति कैंडिडेट के नाम की हो सकती है घोषणा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की आज शाम 6 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेताओं के शिरकत करने की संभावना है। गौरतलब है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई यानी सोमवार को वोट डाले जाएंगे।
दूसरी ओर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों की बैठक कल 17 जुलाई को होने वाली है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों की रविवार को बैठक होगी और इस पर चर्चा होगी कि उपाध्यक्ष पद के लिए उनका संयुक्त उम्मीदवार कौन होगा।
कौन बनेगा उपराष्ट्रपति?
उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा की राह काफी आसान है। भगवा खेमे के पास इस चुनाव के लिए जरूर संख्या से अधिक मत हैं। बीजेपी खेमे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, आरिफ मोहम्मद खान, कै. अमरिंदर सिंह और नजमा हेपतुल्ला जैसे नामों की चर्चा है। हालांकि, बीजेपी अक्सर ऐसे पदों पर कैंडिडेट के नाम से सियासी पंडितो को चौंकाती रहती है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। अगले उपाध्यक्ष 11 अगस्त को शपथ लेंगे। अबी तक किसी राजनीतिक दल ने इस पद के लिए अपने उम्मीदवारों का नाम नहीं बताया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2022
भारत के 13वें उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त होगा। भारत के संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार उपाध्यक्ष के पद की अवधि की समाप्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए कार्यकाल की समाप्ति से पहले चुनाव पूरा किया जाएगा।
29 जून को चुनाव आयोग ने घोषणा की कि अगला उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त 2022 को होगा। चुनाव आयोग ने आगे बताया कि वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी। आयोग ने कहा कि नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जहां संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) के सांसद अपना वोट देंगे। मतदान गुप्त मतदान द्वारा किया जाता है।
नेशनल
गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता
प्रयागराज। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को होगी। यह शादी सादे समारोह में की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस शादी में किसी सेलिब्रिटी को न्यौता नहीं दिया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ मंगलवार को आए अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से किए जाने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक बहुत सामान्य विवाह होगा जैसे आम लोग करते हैं।
त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ की गंगा आरती
गौतम अदाणी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ गंगा आरती के बाद कहा कि मेरा लालन पालन आम लोगों की तरह हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से जीत भी यहां है। यह विवाह एक सामान्य और पारंपरिक ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करन और जीत, बहू परिधि और पोती कावेरी भी साथ थी।
महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। गौतम अदाणी ने गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर में माथा भी टेका।
पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ
महाकुंभ के अनुभव को लेकर अदाणी ने कहा कि यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय हैं। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।
2023 में हुई अदाणी के बेटे जीत की सगाई
बता दें कि अदाणी के बेटे जीत (28) की दिवा से सगाई मार्च, 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाह के मेहमानों की सूची में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हो सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी