जुर्म
बंगाल में बीजेपी सांसद के काफिले पर हुआ बम से हमला, ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर लौट रहे थे घर
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिंघाटा कस्बे में भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार के वाहन पर कथित तौर पर बम फेंका गया। वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर लौट रहे थे, तभी उनपर हमला हुआ। बम कथित तौर पर कार के पीछे फटा, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, वाहन को मामूली क्षति की सूचना मिली है।
सांसद जगन्नाथ सरकार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “मैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर लौट रहा था। वापस लौटते समय मेरी कार पर बम फेंका गया, लेकिन हम बाल-बाल बच गए। हमने देखने के लिए कार से कुछ दूर खींच लिया। 10 मिनट बाद पुलिस आई। बंगाल में किसी की सुरक्षा नहीं है। यहां लोकतंत्र गिराया गया है। राज्य में मौजूदा स्थिति को रोकने के लिए अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) लगाया जाना चाहिए। अन्यथा यह नहीं रुकेगा।”
BJP MP Jagannath Sarkar from Ranaghat in West Bengal attacked. "I was returning after watching 'The Kashmir Files'. ..A bomb was hurled at my car on my way back, we escaped it (bomb) narrowly…We pulled out the car a little far to see…police came after 10 min," he says pic.twitter.com/gMj7HZBBSq
— ANI (@ANI) March 19, 2022
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी शासन में एक सांसद भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहै, ”रंगघाट से बीजेपी सांसद जगन्नाथ पर हमला किया गया और उन पर बम फेंका गया। टीएमसी शासन में एक सांसद भी सुरक्षित नहीं है। गुंडों को खुली छूट दी जाती है और उन पर कोई नियंत्रण नहीं होता है। कानून का कोई डर नहीं है। ममता बनर्जी ने कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।” सांसद जगन्नाथ सरकार ने हरिंघाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल