Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर की 300 वीं जयंती वर्ष पर होगी कैबिनेट बैठक, सीएम मोहन यादव

Published

on

Loading

भोपाल। सीएम मोहन यादव ने कहा लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उनकी 300 वीं जयंती वर्ष में 24 जनवरी को हम कैबिनेट बैठक करने जा रहे है। अहिल्यादेवी की याद में हम आगामी कैबिनेट बैठक करेंगे। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

अहिल्यादेवी का जिक्र करते हुए सीएम मोहन ने कहा उनका शासनकाल, उनका कर्त्तव्य, उनका धर्मपरायणता, सुशासन, दानशीलता, धार्मीकता ऐसे कई ऐतिहासिक संदर्भों में अहिल्यादेवी का अपना एक विशेष महत्व है। उनके व्यक्तित्व को सारा समाज आज भी सम्मान की दृष्टि से देखता है। उन्होंने कहा कि इस बार का कैबिनेट बैठक अहिल्यादेवी के नाम पर उनके 300वीं जयंती के अवसर पर हम महेश्वर में करने जा रहे है। मुझे इस बात का संतोष है।

सीएम ने कहा मध्यप्रदेश वो धरती जहां रानी दुर्गावती, अहिल्या महरानी, सम्राट विक्रमादित्य, राजा भोज हुए ऐसे-ऐसे बड़े सुशासन के नाम है जिनके कार्य से प्रदेश गौरवान्वित होता है। महिला शासक में अहिल्याबाई का नाम अमर है। हम उनके नाम पर होने वाली कैबिनेट बैठक में कई प्रकार के योजना को लेकर आ रहे हैं। आईए जानते है अहिल्यादेवी के बारे में जिनके 300 वीं जयंती वर्ष में 24 जनवरी को कैबिनेट बैठक होगा।

अहिल्याबाई होल्कर कौन है?

अहिल्याबाई होल्कर मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास-प्रसिद्ध सूबेदार मल्हारराव होलकर के पुत्र खण्डेराव की धर्मपत्नी थीं। इन्होंने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए, घाट बनवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवाए-काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित किया। भूखों के लिए अन्नसत्र (अन्न क्षेत्र) खोले, प्यासों के लिए प्याऊ बिठलाईं,शास्त्रों के मनन-चिन्तन और प्रवचन हेतु मन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति की। इनकी धर्म के प्रति अपार श्रद्धा थी। ये बहुत बड़ी समाजसेवी और कुशल शासक थी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending