Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

राजस्थान में भी मिल सकता है सरप्राइज? 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे राजनाथ सिंह; शाम को विधायक दल की बैठक

Published

on

Rajasthan New CM

Loading

नई दिल्ली। राजस्थान में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बात की पूरी संभावना है कि  आज शाम चार बजे के बाद राज्य के नए सीएम का घोषणा होगी। दोपहर 1:30 बजे से बीजेपी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी। छत्तीसगढ़ और मप्र में भाजपा ने सीएम का एलान कर दिया है।

सबसे बड़ा सवाल है कि क्या राजस्थान में भी नए चेहरे को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी। बता दें कि राज्य में वसुंधरा राजे के साथ योगी बालकनाथ, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव, सुनील बंसल के नाम सीएम पद की रेस में हैं।

भाजपा विधायक दल की बैठक से जुड़ी सभी अपडेट्स-

राजनाथ सिंह समेत तीनों पर्यवेक्षक जयपुर की होटल ललित में ठहरेंगे। दोपहर के भोजन के बाद विधायकों और बड़े नेताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को 3.45 बजे पार्टी कार्यालय जाएंगे।

राजनाथ सिंह 11 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 12:05 से 3:45 तक होटल ललित में बीजेपी कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

3:45 पर होटल ललित से रवाना होकर 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।

मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी। इसके साथ ही अगले मुख्यमंत्री के नाम से सस्पेंस खत्म हो जाएगा।

राजस्थान के तीन पर्यवेक्षक के नाम- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय. विनोद तावड़े।

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending