Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

CBSE ने बदली कक्षा 10 व 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, इन पेपरों की तारीख में हुआ बदलाव

Published

on

CBSE Date Sheet Change

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। CBSE परीक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। संशोधित डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर संशोधित डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

कब शुरू होंगी परीक्षाएं

कक्षा 10वीं सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 10.30 बजे होगा।

ये हुए बदलाव

कक्षा 10 का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाला था, उसे 23 फरवरी के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है और रिटेल पेपर जो 16 फरवरी के लिए निर्धारित किया गया था, अब 28 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, कक्षा 12 के लिए, फैशन स्टडीज की परीक्षा जो कि 11 मार्च के लिए निर्धारित थी, उसे बदलकर 21 मार्च 2024 कर दिया गया है।

ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई संशोधित डेटशीट

आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।

डेटशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

लिस्ट ऑफ कैंडिडेट फॉर्म (LOC) में करें सुधार

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के विवरण के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट फॉर्म जारी किया था। LOC फॉर्म 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को भरना अनिवार्य था। बोर्ड ने अब LOC फॉर्म करेक्शन विंडो भी खोल दी है।

यहां करें लिस्ट ऑफ कैंडिडेट फॉर्म में संशोधन

LOC फॉर्म में सुधार करने के लिए आधिकारिक पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए स्कूलों को 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा, जबकि आवेदन फॉर्म में संशोधन करने वाले छात्रों को 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। सुधार विंडो के दौरान सिर्फ उम्मीदवार अपने नाम में हुई गलतियों को सिर्फ सुधार सकता है।

Continue Reading

करियर

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती

Published

on

Loading

पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है.

Continue Reading

Trending