Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

कानपुर में भी चंडीगढ़ जैसा MMS कांड, वीडियो बनाते रंगेहाथ पकड़ाया आरोपी

Published

on

कानपुर

Loading

कानपुर (उप्र)। कानपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसा एमएमएस कांड होने की खबर है। यहां की काकादेव कोचिंग मंडी के एक गर्ल्स हॉस्टल के एक कर्मचारी को छात्राओं ने कल गुरुवार को एक छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाते रंगेहाथ पकड़ा।

छात्राओं ने उसको पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना से आक्रोशित छात्राओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। रावतपुर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार काकादेव की कोचिंग मंडी में साईं निवास नाम का एक गर्ल्स हॉस्टल है, जिसमें करीब 70 छात्राएं रहती हैं। गुरुवार दोपहर एक छात्रा नहा रही थी। तभी कुछ छात्राओं ने वहां पर काम करने वाले सफाई कर्मी ऋषि को पकड़ लिया। वह छात्रा का नहाते हुए वीडियो बना रहा था। छात्राओं ने उसे पीटने के बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

वहीं, थोड़ी देर बाद गुस्साई छात्राएं रावतपुर थाने पहुंचीं। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अफसरों ने छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब वह शांत हुईं।

यह भी पढ़ें

कानपुर के कोचिंग में लगी आग, हादसे में कोई हताहत नहीं

अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार चुने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दर्जनों अश्लील वीडियो मोबाइल में होने का दावा

छात्रा ने पुलिस को बताया कि बाथरूम का दरवाजा बंद था। साइड से आरोपी मोबाइल भीतर डालकर वीडियो बना रहा था। तभी छात्राओं ने उसे पकड़ लिया। छात्राओं ने शक जताया कि आरोपी ने इसी तरह कई छात्राओं के वीडियो बनाए होंगे।

हॉस्टल की छात्राओं ने बताया कि आरोपी का मोबाइल उन्होंने छीन लिया था, जिसमें दर्जनों अश्लील वीडियो थे। उसमें नहाते हुए कई छात्राओं के वीडियो शामिल हैं। एसीपी का कहना है कि मोबाइल को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जो डाटा डिलीट भी हुआ होगा उसे भी रिकवर कराया जाएगा।

जिम्मेदार हो गए फरार

एसीपी ने बताया कि मामले में आरोपी सफाई कर्मी व केयरटेकर मनोज पांडेय पर केस दर्ज किया गया है। जब छात्राओं ने हंगामा शुरू किया तो भनक लगते ही केयरटेकर फरार हो गया था। वार्डन भी गायब है। इसलिए पुलिस इन सभी पर शिकंजा कसेगी। जिस तरह की घटना हुई है, उसमें इन सभी को जिम्मेदार माना जा रहा है।

कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा मामला बेहद गंभीर है, इसलिए तत्परता से कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी एंटी वूमेन क्राइम के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी। विवेचना महिला इंस्पेक्टर ही करेंगी। जिनकी भी इसमें संलिप्तता होगी उस पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम

Published

on

Loading

लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उ0प्र0 परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।

महाकुम्भ मेला में सड़क मार्ग से पूर्वाचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसके दृष्टिगत पूर्वांचल के छोटे-छोटे कस्बों से मेला स्थल को जोड़ते हुए बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम ने तैयार की है। महिला एवं वृद्ध तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गयी है।

3 चरणों में संचालन

एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच पड़ रहे, जिसमें मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी एवं बसंत पंचमी का शाही स्नान 03 फरवरी, 2025 को है। महाकुम्भ 2025 के दौरान लगभग 6800 परिवहन बसें एवं लगभग 200 वातानुकूलित बसों का संचालन किये जाने की योजना है।

प्रथम चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 07 फरवरी तक एवं तीसरे चरण में 08 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन चरणों में महाकुम्भ मेले में संचालन को बाटा गया है। निगम के कुल 19 क्षेत्रों से लगभग 165 मार्गों पर निगम की बसों का संचालन किया जायेगा।

550 शटल बसें चलाई जाएंगी

एमडी परिवहन निगम ने बताया कि बसों के अतिरिक्त 550 शटल बसें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेशनों एवं विभिन्न मार्गों पर निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों से संगम तट के निकट स्थित भारद्वाज पार्क एवं भारत स्काउट गाइड कालेज बैक रोड तक तथा लेप्रोसी बस स्टेशन व अंधावा बस स्टेशन तक संचालित किये जाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर शश्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण शास्त्रीपुल, फाफामऊ पुल एवं यमुना पुल यातायात हेतु प्रतिबंधित रहने की स्थिति में शहर के बाहर कुल 08 अस्थाई बस स्टेशन गठित किये जायेंगे, जिसमें झूसी बस स्टेशन, दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वतीगेट बस स्टेशन, नेहरू पार्क बस स्टेशन, बेली कछार बस स्टेशन, बेला कछार बस स्टेशन, सरस्वती हाइटेक सिटी मेनू एवं लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन हैं।

इन मार्गों प्रभाग संचालन

एमडी ने बताया कि झूसी बस स्टेशन से दोहरी घाट, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग, आजमगढ़-बलिया-मऊ व सम्बद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। दुर्जनपुर बस स्टेशन का उपयोग झूसी बस स्टेशन की बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किया जायेगा।

इसी प्रकार सरस्वतीगेट बस स्टेशन से बदलापुर, शाहगंज, टांडा व सम्बद्ध मार्ग एवं वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर एवं कौशाम्बी को संबद्ध मार्ग के लिए, बेला कछार बस स्टेशन से रायबरेली लखनऊ व संबद्ध मार्ग एवं फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग के लिए, सरस्वती हाइटेक सिटी नैनी से विन्ध्यांचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग के लिए, लैप्रोसी मिशन बस स्टेशन से बांदा-चित्रकूट व संबद्ध मार्ग एवं रीवा-सीधी व संबद्ध मार्ग के लिए संचालन किया जायेगा।
नेहरू पार्क बस स्टेशन पर बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से किया जायेगा।

Continue Reading

Trending