छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा एनकाउंटर, गोलीबारी में चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर
सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। सुकमा के गोगुंदा इलाके में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 4 नक्सलियों को मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
तलाशी अभियान जारी
इस मुठभेड़ को सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) और सीआरपीएफ की दूसरी और 111वीं बटालियन ने अंजाम दिया। गोगुंदा इलाके में नियमित गश्त और तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उनकी नजर नक्सलियों पर पड़ी और उनके साथ भीषण गोलीबारी हुई। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ के डीआइजी अरविंद राय ने कहा कि वे अभी भी जारी मुठभेड़ पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हुआ ऑपरेशन
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से आज ही मुलाकात की और उसी दिन नक्सलियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस बीच, शनिवार को सीएम साई ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी थे।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को किया ढेर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों में मुठभेड़ में नौ नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ये मुठभेड़ बीजापुर सीमा पर स्थित पुरंगेल के लोहा गांव में हुई। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बंदूकें भी बरामद की गई हैं। यह ऑपरेशन डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किया गया था, जिन्हें नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना पर रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि मंगलवार सुबह गश्त के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक नौ नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक जैसे हथियार, बड़ी संख्या में गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह घटना अंदरूनी सरहदी इलाके में हुई है, जिसके कारण जवानों से ठीक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला