Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

पत्नी का इलाज़ कराने गया था बागेश्वर धाम, हो गई लापता; 6 महीने से परेशान है परिवार

Published

on

chitrakoot news

Loading

चित्रकूट से ज़ियाउल हक़ की रिपोर्ट

चित्रकूट। इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में चल रहे मप्र के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में हुई एक महिला की रहस्यमई मौत और पिछले 10 दिनों से लापता चल रहे युवक का जहां एक तरफ पता नहीं चला है तो वहीं दूसरी तरफ उप्र के चित्रकूट से बाबा के पास अपनी फरियाद लेकर के गई एक महिला पिछले 6 महीने से गायब चल रही है जिसका भी आज तक कोई सुराग नहीं मिला है।

गायब महिला का पति आज भी अपनी पत्नी और परिवार के वापस लौटने के इंतजार में नजरें टिकाये बैठा है। जिस दरबार में लाखों लोग अपनी मनोकामनाओ की पूर्ति के लिए अर्ज़ी लगाते हैं, जिस दर से बाबा भूत और भविष्य की मंच से घोषणा कर देते हैं, जिस दर से बिना कुछ जाने बाबा सब कुछ बता देते हैं या यूँ कहे कि बाबा मन की बात जान लेते हैं, उसी बाबा के दर पर एक परिवार खुशियों को बटोरने के लिए बागेश्वरधाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री के दर पर पहुंचा लेकिन बदले में खुशियां नहीं बल्कि गम नसीब हुआ।

बता दें कि सोशल मीडिया में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के हाथो लोगों के दुःख दर्द दूर होता देख चित्रकूट का एक किसान अपनी पत्नी के मानसिक रोग के इलाज और आराम के लिए छतरपुर में बाबा के आश्रम में अर्ज़ी लगाने पहुंचा, जहाँ परिक्रमा के दौरान उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई।

चित्रकूट के कर्वी कोतवाली अंतर्गत खुटहा गांव निवासी किसान दुर्गा प्रसाद ने पत्नी को हर तरफ ढूंढा लेकिन उनकी पत्नी उन्हें कहीं नहीं मिली, किसान कई बार बाबा के दरबार में अर्ज़ी लगाने पहुंचा लेकिन कर्मचारियों ने उसे मिलने नहीं दिया, जैसे तैसे किसान ने बाबा के दरबार पर अपनी अर्ज़ी लगाई जिसमे बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आधे घंटे में आपकी पत्नी मिल जायेगी लेकिन दुर्गा प्रसाद को उनकी पत्नी आजतक नहीं मिली।

दुर्गा प्रसाद ने कहा कि पत्नी को खोये अब 6 माह बीत गए लेकिन अभी तक उनकी पत्नी घर नहीं पहुंचीं, दुर्गा प्रसाद ने कहा कि सुना था कि बाबा के दरबार में हर किसी का दुःख दर्द दूर होता है लेकिन मेरी पत्नी का इलाज तो क्या मेरी पत्नी ही मेरे पास अभी नहीं रही।

पीड़ित किसान ने कहा कि हमें तो बाबा का सबकुछ ढोंग लगता है, हम जब हर जगह से हार गए तो धीरेन्द्र शास्त्री की माँ से भी मिले। उन्होंने भी हमें आश्वासन दिया लेकिन हमारी पत्नी मेड़िया कहीं नहीं मिली।

पीड़ित ने कहा कि उनकी माता जी ने कहा कि हम अपने लड़के से पूछकर बता देंगे कि तुम्हारी पत्नी कहा है। उनकी माता जी ने हमें 3-4 दिन परेशान किया, पीड़ित की भतीजी ने धीरेन्द्र शास्त्री की माँ से कहा कि माता जी अगर हमारे पास भी सवा पांच किलो सोने का गदा चढाने की अगर हमारी भी क्षमता होती तो तुम्हारा लड़का हमसे भी बिना अर्ज़ी के बात करता।

जिन्होंने गदा चढ़ाया उनसे आपका बेटा बिना अर्ज़ी के मिलता है। हम गरीबो की कोई नहीं सुनता है जो पैसे चढ़ाता है, जो सोने का गदा चढ़ाता है सिर्फ उनकी सुनवाई होती है। भावुक होकर पीड़ित पति बोले मेरी पत्नी ज़िंदा होगी तो भटक रही होगी या किसी के घर पर काम कर रही होगी।

पीड़ित ने कहा कि बाबा अगर इतने ही अन्तर्यामी होते तो बता देते कि मेरी पत्नी कहा है, सबकुछ बकवास है। पर्चा पढ़कर जो बता देते हैं बाबा वो सब मेरी नज़र में ढोंग है। मेरी आज तक बाबा से मुलाक़ात नहीं हो पाई, गया था पत्नी को दिखाने और पत्नी ही खो गई।

हमने छतरपुर के बमीठा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई तो वहां थानेदार ने कहा कि अपनी शिकायत वापस ले लो तो तुम्हारी मदद करेंगे। पीड़ित ने कहा कि अगर हमारी पत्नी मिल जायेगी तो हम यक़ीन कर लेंगे कि बाबा सही है वरना सब ढोंग विद्या है।

अब चित्रकूट का यह परिवार पिछले 06 महीने से अपनी खोई पत्नी मेड़िया के घर वापस आने की आस में तस्वीरें निहारकर एक एक पल सौ साल की तरह बिता रहा है। देखना यह होगा कि जिस बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दर पर लोगो का भला होता है, उस दर से क्या एक वृद्ध किसान और पीड़ित पति को उसकी बुढ़ापे की हमराही वापस मिल पाएगी।

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम

Published

on

Loading

लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उ0प्र0 परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।

महाकुम्भ मेला में सड़क मार्ग से पूर्वाचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसके दृष्टिगत पूर्वांचल के छोटे-छोटे कस्बों से मेला स्थल को जोड़ते हुए बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम ने तैयार की है। महिला एवं वृद्ध तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गयी है।

3 चरणों में संचालन

एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच पड़ रहे, जिसमें मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी एवं बसंत पंचमी का शाही स्नान 03 फरवरी, 2025 को है। महाकुम्भ 2025 के दौरान लगभग 6800 परिवहन बसें एवं लगभग 200 वातानुकूलित बसों का संचालन किये जाने की योजना है।

प्रथम चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 07 फरवरी तक एवं तीसरे चरण में 08 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन चरणों में महाकुम्भ मेले में संचालन को बाटा गया है। निगम के कुल 19 क्षेत्रों से लगभग 165 मार्गों पर निगम की बसों का संचालन किया जायेगा।

550 शटल बसें चलाई जाएंगी

एमडी परिवहन निगम ने बताया कि बसों के अतिरिक्त 550 शटल बसें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेशनों एवं विभिन्न मार्गों पर निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों से संगम तट के निकट स्थित भारद्वाज पार्क एवं भारत स्काउट गाइड कालेज बैक रोड तक तथा लेप्रोसी बस स्टेशन व अंधावा बस स्टेशन तक संचालित किये जाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर शश्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण शास्त्रीपुल, फाफामऊ पुल एवं यमुना पुल यातायात हेतु प्रतिबंधित रहने की स्थिति में शहर के बाहर कुल 08 अस्थाई बस स्टेशन गठित किये जायेंगे, जिसमें झूसी बस स्टेशन, दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वतीगेट बस स्टेशन, नेहरू पार्क बस स्टेशन, बेली कछार बस स्टेशन, बेला कछार बस स्टेशन, सरस्वती हाइटेक सिटी मेनू एवं लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन हैं।

इन मार्गों प्रभाग संचालन

एमडी ने बताया कि झूसी बस स्टेशन से दोहरी घाट, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग, आजमगढ़-बलिया-मऊ व सम्बद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। दुर्जनपुर बस स्टेशन का उपयोग झूसी बस स्टेशन की बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किया जायेगा।

इसी प्रकार सरस्वतीगेट बस स्टेशन से बदलापुर, शाहगंज, टांडा व सम्बद्ध मार्ग एवं वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर एवं कौशाम्बी को संबद्ध मार्ग के लिए, बेला कछार बस स्टेशन से रायबरेली लखनऊ व संबद्ध मार्ग एवं फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग के लिए, सरस्वती हाइटेक सिटी नैनी से विन्ध्यांचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग के लिए, लैप्रोसी मिशन बस स्टेशन से बांदा-चित्रकूट व संबद्ध मार्ग एवं रीवा-सीधी व संबद्ध मार्ग के लिए संचालन किया जायेगा।
नेहरू पार्क बस स्टेशन पर बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से किया जायेगा।

Continue Reading

Trending