प्रादेशिक
तीन मार्च को गोरखपुर क्षेत्र से लगेगा भाजपा की प्रचंड जीत का जोरदार छक्काः सीएम योगी
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम की आहट मिलते हैं दंगाइयों, माफियाओं के आका 10 मार्च के बाद ऑस्ट्रेलिया भागने की फिराक में है। उनके कुछ खासमखास कुछ अन्य देशों का रुख करने वाले हैं। सब अभी से टिकट बुक करा रहे हैं। जो बचे-खुचे छुटभैये हैं, वह कहीं और नहीं भाग पाएंगे तो नेपाल की राह पकड़ लेंगे। चार चरणों के बाद रविवार को पांचवे चरण में ही भाजपा की पूर्ण बहुमत की जीत तय हो चुकी होगी। अब गोरखपुर में छठवें चरण के चुनाव में तीन मार्च को प्रचंड बहुमत का जोरदार छक्का मारा जाएगा।
सपा को निशाने पर रखते हुए यह कहना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। वह शनिवार शाम गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह के समर्थन में बर्डघाट रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां बड़ी संख्या में जुटी उत्साहित भीड़ में जोश का और संचार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दंगाइयों, माफियाओं को प्रश्रय देने वालों, भ्रष्टाचार का पोषण करने वालों ने चुनाव से पहले “यूपी में का बा” कहने का प्रयास किया लेकिन विकास और जनकल्याण की योजनाओं के साथ कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए अपराधियों पर हुई सख्त कार्रवाई को जब खुद जनता ने गिनाना शुरू किया तो उन्हें माकूल जवाब मिल गया। अब उन्हें ठीक से पता चल गया है कि यूपी में बाबा भी हैं, उनका बुलडोजर भी है और बिना भेदभाव सबका विकास भी है।
गोरखपुर को दिलाई मच्छर व माफिया की बदनामी से मुक्ति
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर कभी मच्छर व माफिया के चलते बदनाम था। दोनों का उपचार कर इस बदनामी से मुक्ति दिलाई गई है। बचे-खुचे माफिया का दस मार्च के बाद इलाज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मच्छर और माफिया के खिलाफ उनकी लड़ाई 25 वर्ष पहले प्रारम्भ हुई थी। अब यह लड़ाई अंतिम विजय की ओर अग्रसर है। यहां माफिया, अपराधी गरीबों की, व्यापारियों की सम्पति हड़प लेते थे, गुंडा टैक्स की वसूली होती थी। अब ऐसा करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता। इसी तरह इंसेफेलाइटिस से कितनी मौतें होती थीं लेकिन अब इस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। इंसेफेलाइटिस की ही तरह कोरोना को भी नियंत्रित किया गया। कोरोना से दुनिया परेशान है लेकिन यूपी में शांति से चुनाव हो रहा है। सीएम ने कहा कि नीयत साफ हो तो नियंता भी मददगार बनते हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारे कोरोना प्रबंधन की दुनिया सराहना कर रही है।
बुलडोजर के भय से थर थर कांप रहे माफिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले बिजली, राशन, गरीबों के आवास का पैसा माफिया ले जाते थे। अब ऐसा नहीं होता। यूपी के लोगों को कोई कष्ट न हो, इसके लिए माफिया पर नकेल कसी गई, बीमारियों से मुक्ति दिलाई गई, विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया। सरकार का बुलडोजर एक्सप्रेसवे बना रहा है तो इससे माफिया थर थर कांप रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता को विपक्ष के बहुरूपियों से सावधान रहना होगा।
जनसभा में सांसद रविकिशन, ग्रामीण क्षेत्र के विधायक व प्रत्याशी विपिन सिंह, नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, महापौर सीताराम जायसवाल, पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज
गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।
शुरू में उन्हें करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।
बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्पेक्टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्पेक्टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा