प्रादेशिक
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नई दिशा की ओर बढ़ रहा है यूपीः सीएम योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद कुशीनगर के रामकोला तथा सेवरही में विभिन्न विकास परियोजनाआंे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर परिश्रम, पुरुषार्थ और धर्म के प्रति अपने श्रद्धा भाव के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि आज जनपद कुशीनगर में करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद कुशीनगर किसान बाहुल्य क्षेत्र है।
यहां के लोग मेहनती हैं। यहां का किसान नई तकनीक से जुड़कर गन्ने, केले और सब्जी की खेती के माध्यम से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो गया है। इस हवाई अड्डे के संचालन के सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जनपद कुशीनगर में स्थापित किए गए अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शीघ्र उद्घाटन होगा, जिसके उपरान्त यहां से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनपद कुशीनगर में नया मेडिकल काॅलेज भी स्थापित करने जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश एक नयी दिशा की ओर बढ़ रहा है। नये भारत का नया उत्तर प्रदेश देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था बनेगा। प्रदेश का नौजवान देश-दुनिया में जहां भी जाएगा, गर्व से कह सकेगा कि वह उत्तर प्रदेश से आया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वंचित और उपेक्षित वर्गों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है। इस क्षेत्र में मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए काफी काम किया गया है। केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विकास योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड आदि के माध्यम से इन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारम्भ किए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत तहत प्रदेश के गरीबों को बड़ी संख्या में शौचालय दिए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों के साथ घर-घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति और बीमारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने से इस क्षेत्र में अब दिमागी बुखार पूरी तरीके से नियंत्रण में है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के आधार पर राज्य सरकार प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। आवास, शौचालय, बिजली, राशन आदि सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के वंचित वर्गों सहित सभी जरूरतमंदों को मिल रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास पर सबका समान अधिकार है। प्रदेश सरकार ने गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान को बिना भेदभाव के विकास कार्यों से जोड़ा है और उन्हें जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। कोरोना के संक्रमण से अपने माता-पिता अथवा अभिभावक को खोने से अनाथ हुए बच्चों को राज्य सरकार द्वारा 04 हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जा रही है। कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारी के कारण माता-पिता अथवा अभिभावक को खोने से अनाथ हुए बच्चों के लिए भी आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गयी है। निराश्रित महिलाओं को पेंशन देकर स्वावलम्बन से जोड़ा गया है। वर्तमान कोरोना कालखण्ड में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत साढ़े चार वर्षों में लगभग साढ़े चार लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। 1.61 करोड़ नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी एवं रोजगार के साथ जोड़ा गया है। 60 लाख युवाओं को स्वतः रोजगार के साथ जोड़ा गया है, जिसमें वह अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। राज्य सरकार प्रत्येक जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने जा रही है। इन युवाओं को डिजिटल एक्सेस के लिए टैबलेट भी दिए जाएंगे। राज्य सरकार 18 से 25 वर्ष के 01 करोड़ नौजवानों को जो बी0ए0, बी0एस0सी0, बी0काॅम, बी0टेक, बी0ई0, मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग में डिप्लोमा, डिग्री, सर्टिफिकेट का कोर्स, आई0टी0आई0, पाॅलीटेक्निक आदि कर रहे होंगे, उन्हें एक-एक टैबलेट प्रदान करने जा रही है। इसका वितरण आगामी अक्टूबर माह से प्रारम्भ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसान पूरे प्रदेश की कृषि सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। वे कहीं हाथ फैलाने को मजबूर नहीं है। राज्य सरकार द्वारा आज किसानों की उपज की खरीद एम0एस0पी0 के तहत निर्धारित मूल्यों पर की जाती है। किसानों के गेहूं और धान की खरीद का पैसा सीधे उनके खातों में डी0बी0टी0 से प्रेरित किया जाता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हितों के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। पिपराइच में चीनी मिल शुरू की गयी है। वर्ष 2007 से 2017 के दौरान कुल 95 हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ था, वहीं विगत साढ़े चार वर्षों में गन्ना किसानों का 01 लाख 43 हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। नया सीजन आने के पहले शेष बचे गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए निरन्तर प्रयासों के परिणामस्वरूप 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में आज सिर्फ 14 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कोरोना के प्रति पूरी सावधानी बरतने पर बल देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध टीकाकरण एक सुरक्षा कवच है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सबके लिए निःशुल्क टीके की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने जनपद कुशीनगर में 8 लाख लोगों के कोविड टीकाकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए यह कार्य पूरी तत्परता से संचालित किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विकास कार्य अनवरत चलते रहे।
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद कुशीनगर में जिन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, उनमें राजकीय नवीन हाईस्कूल सरया खुर्द का लोकार्पण, दुदही स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में एकेडमिक ब्लाॅक एवं छात्रावास, तमकुही स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में छात्रावास का निर्माण कार्य, सेवरही में मल्टी परपज सीड स्टोर एण्ड टेक्नोलाॅजी डिसेमिनेशन सेण्टर का निर्माण, ग्राम पंचायत बांसगांव में ओवर हेड टैंक की मरम्मत का कार्य, ग्राम पंचायत सिंकटिया में ओवर हेड का निर्माण कार्य, 32 ग्राम पंचायतों में पाइप पेयजल परियोजना का शिलान्यास भी शामिल हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गुजरात
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा
गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।
इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत
जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी