Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

सीएम योगी ने नवचयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नवचयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस मौके पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं बेसिक शिक्षा परिषद के नवचयनित खंड शिक्षा अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सभी नवचयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को एक नए जीवन की शुरुआत करने के लिए बधाई देता हूं।

सीएम योगी ने कहा कि मेरे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि हम प्रदेश के युवाओं को पारदर्शी तरीके से नियुक्ति देकर उनकी प्रतिभा और ऊर्जा का लाभ प्रदेश के विकास के लिए ले पाने में सफल हो रहे हैं। प्रतियोगी छात्र के तौर पर जो अपेक्षा आपकी शासन से थी, उसी प्रकार की अपेक्षा अब आपसे शासन भी कर सकता है। आज 271 युवा खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में चयनित किए गए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उच्चतर और माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग, बेसिक शिक्षा व पुलिस भर्ती की चयन प्रक्रिया में पक्षपात हुआ तो सबकी जवाबदेही तय होगी। आज इस पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का ही परिणाम है कि प्रदेश का कोई भी युवा यह शिकायत नहीं करता कि भ्रष्टाचार हो रहा है। बीते 04 वर्षों के दौरान हम 04 लाख युवाओं को नौकरियां देने में सफल हुए हैं। मुझे प्रसन्नता है कि 1.20 लाख से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भर्तियां हुई हैं। प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी थी। हमने आरक्षण के नियमों का पालन किया। ऐसे में सरकार की आपसे अपेक्षा होगी कि आप भी अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश उन व्यापक संभावनाओं वाले प्रदेशों में से एक है जहां पर किसी भी चीज की कमी नहीं है, बस एक नेतृत्व की आवश्यकता है। पहले जब भारत सरकार की कोई रैंकिंग आती थी तो उत्तर प्रदेश पीछे रहता था, आज वही उत्तर प्रदेश नंबर एक, दो या तीन पर रहता है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश 2016 में 14वें स्थान पर था। मात्र 04 वर्ष में हमारी टीम ने ऐसा कार्य किया कि आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में प्रदेश दूसरे नंबर पर है।

करियर

बिहार में पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Published

on

Loading

पटना। बिहार पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बिहार पंचायती राज विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती जिलेवार निकाली गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
एज लिमिट :

अनारक्षित वर्ग के पुरुष : अधिकतम 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष, महिला : अधिकतम 40 वर्ष

फीस :

अनारक्षित : 500 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग : 250 रुपए
बैकलॉग : नि:शुल्क
कियोस्क से आवेदन करने पर पोर्टल फीस : 60 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :

12वीं में मिले अंकों के आधार पर

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

12वीं, ग्रेजुएशन पास या सीए की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
समग्र आईडी
बैंक पासबुक इत्यादि।

Continue Reading

Trending