Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ केस

Published

on

CM Yogi threatened to kill

Loading

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद लखनऊ में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि धमकी ‘डायल 112’ (आपातकालीन सेवाओं का नंबर) पर संदेश के माध्यम से प्राप्त हुई थी, धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।

धमकी मिलने के बाद ‘112’ के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि रविवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोच्चि यात्रा के दौरान आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाला पत्र लिखा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जेवियर के रूप में हुई है। केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के बारे में पिछले सप्ताह एक पत्र मिला है।

सुरक्षा के लिए तैनात किए अतिरिक्त पुलिसकर्मी

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त के सेतु रमन ने कहा, जिस व्यक्ति ने प्रधान मंत्री के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। जेवियर, आरोपी को कल गिरफ्तार किया गया था। कारण व्यक्तिगत दुश्मनी है।

उसने जाल में फंसाने के लिए पत्र लिखा था। उसे फोरेंसिक की मदद से ढूंढ निकाला। आयुक्त ने कहा, प्रधानमंत्री के कोच्चि पहुंचने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके तहत दोपहर 2 बजे से यातायात नियंत्रण भी लगाया गया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending