प्रादेशिक
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोग करा रहे हैं वैक्सीनेशनः सीएम योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 3.04 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन करा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में कुल एक्टिव केस घटकर 3,046 रह गए हैं। 1,868 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है। प्रदेश में अब तक 5.73 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट संपन्न हो चुके हैं। बता दें कि देश में सबसे ज्यादा नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य यूपी है। यूपी में अब तक 5,73,48,462 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटों में 2.63 लाख कोविड टेस्ट किए गए हैं। इसी अवधि में 190 नए केस सामने आए हैं और 261 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.1% से भी कम है, जबकि रिकवरी दर 98.5% है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए 01 जुलाई से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि अध्ययन की यह रिपोर्ट ‘डेल्टा+’ वैरिएंट से बचाव के लिए प्रबंधन में सहायक होगी। कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है। BHU, KGMU, CDRI, IGIB दिल्ली के सहयोग से जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही 11 नई RT-PCR टेस्ट प्रयोगशालाएं क्रियाशील हो जाएंगी। इसके साथ ही, प्रदेश के 45 जिलों में RT-PCR टेस्ट प्रयोगशालाएं हो जाएंगी। शेष 30 जनपदों में भी अगले 03-04 माह के भीतर ऐसी प्रयोगशालाएं स्थापित कराने की कार्यवाही की जाए। देश के 11 राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘डेल्टा+’ से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा अधिक खतरनाक है। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठायें जायें। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरे किए जाएं। मेडिकल कॉलेजों में अब PICU बेड्स की संख्या 5,900 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी PICU/NICU की स्थापना की कार्यवाही जारी है: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे उत्तम सुरक्षा कवर है।
अन्य राज्य
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई लाखों जनता, मचा भगदड़
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित कुमुद विहार में आयोजित हनुमंत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इसके कारण कई लोगों को चोटें आई हैं। कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ‘काठिया बाबा’ ने आयोजन समिति और पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का आरोप भी लगाया। आयोजन स्थल पर पहुंचे कई लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई महिलाओं को वीआईपी पास के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। वहीं, वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण कई बार भगदड़ की स्थिति भी बनी रही।
व्यवस्था पर उठे सवाल
एक महिला चंद्रकला सुमानी ने बताया कि उनके पास वीआईपी पास थे। अगर सीटें नहीं थीं तो वीआईपी पास क्यों जारी किया गया है। यहां पर व्यवस्था काफी खराब है। पुलिस ने बिना सूचना के वीआईपी गेट को बदल दिया। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग नीचे गिरे लोगों के ऊपर से चढ़कर गुजर गए। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। हालांकि, अव्यवस्था और तमाम आरोपों पर आयोजकों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश