Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोग करा रहे हैं वैक्सीनेशनः सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 3.04 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन करा रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में कुल एक्टिव केस घटकर 3,046 रह गए हैं। 1,868 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है। प्रदेश में अब तक 5.73 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट संपन्न हो चुके हैं। बता दें कि देश में सबसे ज्यादा नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य यूपी है। यूपी में अब तक 5,73,48,462 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटों में 2.63 लाख कोविड टेस्ट किए गए हैं। इसी अवधि में 190 नए केस सामने आए हैं और 261 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.1% से भी कम है, जबकि रिकवरी दर 98.5% है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए 01 जुलाई से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि अध्ययन की यह रिपोर्ट ‘डेल्टा+’ वैरिएंट से बचाव के लिए प्रबंधन में सहायक होगी। कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है। BHU, KGMU, CDRI, IGIB दिल्ली के सहयोग से जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही 11 नई RT-PCR टेस्ट प्रयोगशालाएं क्रियाशील हो जाएंगी। इसके साथ ही, प्रदेश के 45 जिलों में RT-PCR टेस्ट प्रयोगशालाएं हो जाएंगी। शेष 30 जनपदों में भी अगले 03-04 माह के भीतर ऐसी प्रयोगशालाएं स्थापित कराने की कार्यवाही की जाए। देश के 11 राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘डेल्टा+’ से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा अधिक खतरनाक है। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठायें जायें। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरे किए जाएं। मेडिकल कॉलेजों में अब PICU बेड्स की संख्या 5,900 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी PICU/NICU की स्थापना की कार्यवाही जारी है: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे उत्तम सुरक्षा कवर है।

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending