Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दीपिका पादुकोण का कोरोना ने किया था कुछ ऐसा हाल, खुद को पहचान नहीं पा रहीं थीं एक्ट्रेस

Published

on

Loading

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका अपनी एक्टिंग और लुक्स से अभी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कोरोना वायरस ने उनकी कैसी हालत कर दी थी। दीपिका ने बताया कि किस तरह बीमारी के बाद उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वह खुद को ही पहचान नहीं पा रही थीं। कोरोना से ठीक होने के बाद एक्ट्रेस ने काम से 2 महीने का ब्रेक लिया था।

Follow your bliss', says Deepika Padukone as she celebrates her 36th  birthday | Hindi Movie News - Times of India
दीपिका ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘कोविड के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई क्योंकि फिजिकली मैं खुद को जरा भी नहीं पहचान पा रही थी। मुझे लगता है कि ऐसा उन दवाइयों और स्टेरॉयड की वजह से हुआ जो मुझे दिए गए थे। इसलिए कोविड बहुत अजीब था, आपका शरीर बहुत अजीब महसूस करने लगता है। आपक दिमाग अलग महसूस करता है।’

Deepika Padukone recalls her 'difficult' COVID-19 journey, says 'I needed  to take two months off work because my mind wasn't working' | Hindi Movie  News - Times of India
दीपिका ने बताया, ‘मुझे इस बीमारी से ज्यादा इसके आफ्टर इफैक्ट्स ने प्रभावित किया। मुझे लगता है कि जब तक मैं बीमार थी तब तक फिर भी ठीक था, लेकिन मुझे 2 महीने का ब्रेक लेना पड़ा क्योंकि मेरा दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा था। वो फेज मेरे लिए बहुत ज्यादा मुश्किल था।’

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल

Published

on

Loading

मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.

पुष्पा 2 के बारे में

पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.

Continue Reading

Trending