जुर्म
गौ तस्करों ने बिना टायर दौड़ाया ट्रक, चलती गाड़ी से गायों को फेका, सामने आया खौफनाक वीडियो
हरियाणा के गुरुग्राम में गौ तस्करों के साथ गौ रक्षा दल के सदस्यों का जबरदस्त मुकाबला हुआ। किसी फ़िल्मी सीन की तरह यहां गौ तस्करों ने बिना टायर की गाड़ी को शहरभर में 22 किलोमीटर तक दौड़ाया। इस दौरान गौ तस्करों ने खुद का पीछा पुलिस से छुड़ने के लिए चलते हुए ट्रक से गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। इसके कुछ वीडियो भी सामने आये हैं।
दिल्ली बॉर्डर से जब एक गाड़ी गुरुग्राम में घुसी तो तुरंत ही गौ रक्षकों ने अपनी गाड़ियां उनके पीछे लगा दीं। उनकी गाड़ी का एक टायर पंचर कर दिया लेकिन बेफिक्र गौ तस्कर बिना टायर के ही अपनी गाड़ी को दौड़ाने लगे। उन्होंने चलती हुई गाड़ी से ही जिंदा गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया।
पॉश इलाके DLF में 22 किलो मीटर तक गौ तस्करों ने बचने के लिए सिर्फ 2 टायर पर ही रिम के सहारे गाड़ी दौड़ाई और फिर खुद को घिरा हुआ देख फ्लाइओवर से कूद गए।
गुरुग्राम में गौ रक्षकों की टीम ने अपनी जान हतेली पर रखकर पांच गौ माताओं को बचाया। जिसमें पांच आरोपी पकड़े गए पांचों विषेश समुदाय से मेवात के रहने वाले, बिना टायर रिम फिर चली गाड़ी गौ तस्करों ने चलती गाड़ी से गौ माताओं को रोड पर फैंका @PetaIndia संज्ञान लेगा??? pic.twitter.com/9fDWDwC524
— Ch.Rohit Gurjar (@AmbawataR) April 10, 2022
दरअसल साइबर सिटी गुरुग्राम में गायों से भरी एक गाड़ी का जब गौ रक्षक पीछा कर रहे थे, तो उस दौरान अपने बचाव के लिए गौ तस्करों ने शहर भर में कुछ इस तरह का आतंक फैलाया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाए। पुलिस ने 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गौ तस्करों का पीछा करते और फायरिंग करते एक वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौ तस्कर गायों को दिल्ली बॉर्डर से गुरुग्राम में दाखिल हुए है।
इस दौरान गौ तस्कर फिल्मी स्टाइल में नाका तोड़कर भागने लगे। सादे कपड़ों में पुलिस की दो से तीन गाड़ियां भी तस्करों के पीछे लग गई। गौ तस्करों ने अपने ट्रक का पिछला हिस्सा तिरपाल से कवर किया हुआ था। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पीछे हटने की बजाए लगातार उनका मुकाबला करते रहे। इस दौरान पुलिस ने पीछा छुटाने के लिए तस्करों ने गाड़ी में भरी गई गायों को ही तेज रफ्तार से सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। 100 की स्पीड पर चल रही ट्रक से कई गायों को इसी तरह फेंका गया।
Watch: साउथ इंडियन फिल्मी स्टाइल में पकड़े गए गौ तस्कर..
गुरुग्राम पुलिस का गौ तस्करों से मुठभेड़,पुलिस ने तस्करी कर ले जा रहे तस्करों को पीछा कर के पकड़ा,मेवाती गिरोह के 4 तस्कर पकड़े गए
फायरिंग कर रही पुलिस पर तस्कर गायों को बीच रास्ते फेंक रहे थे, बाल बाल बची पुलिस टीम… pic.twitter.com/E0xnW1yDub
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 9, 2022
आखिर में 22 किलो मीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने तस्करों को घामड़ोला टोल प्लाजा के पास फ्लाईओवर पर घेर लिया। खुद को घिरा हुआ देख तस्कर फ्लाईओवर से नीचे गिर गए, जिनमें 2 को काफी चोटें भी आई है। इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि, मौके से दो गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस को तस्करों की गाड़ी से अवैध तमंचा और गोलियां भी बरामद हुई हैं।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार