प्रादेशिक
यूपीः कोरोना महामारी से जंग में आगे आई ओप्पो-सैमसंग कंपनी
लखनऊ। वर्तमान समय में जब पूरा देश एवं प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है, मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग उत्तर प्रदेश की पहल पर प्रदेश में स्थापित औद्योगिक इकाइयों द्वारा भी इस लड़ाई में बढ़-चढ़ कर राज्य सरकार के साथ सहयोग किया जा रहा है और आर्थिक मदद के साथ-साथ आवश्यक उपकरणों के रूप में सहायता प्रदान की जा रही है।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने बताया है कि सहयोग की इस कड़ी में जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्थापित मेसर्स ओप्पो मोबाइल्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदेश सरकार को 1,000 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर्स उपलब्ध कराये गये हैं। इन ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर्स को उत्तर प्रदेश के अधिक कोरोना केसेज वाले जनपदों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, शामली, आगरा, लखनऊ, हरदोई, सुल्तानपुर, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा बाराबंकी के जिलाधिकारियों से समन्वय कर पहुॅंचाया जा चुका है। ये ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर्स ऐसे मरीजों को जीवन-रक्षक ऑक्सीजन सहायता प्रदान करेंगे जिन्हें इसकी तत्काल आवश्यकता है। इनसे जनपदों के चिकित्सकीय अवसंरचना में महत्वपूर्ण सहयोग होगा।
इससे पूर्व नोएडा में मोबाइल और आईटी डिस्प्ले उत्पादों के विनिर्माण हेतु अपनी इकाई की स्थापना कर रहे सैमसंग इण्डिया इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 07.50 करोड़ की धनराशि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को उपलब्ध कराई गई है। सैमसंग द्वारा 1900 से अधिक ऑक्सीजन सिलिण्डर्स, 60 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर तथा 06.50 लाख विशेष एल.डी.एस. सिरींजेस भी उपलब्ध कराये गये हैं। उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश में निजी एवं सामाजिक संस्थाओं से कोरोना महामारी में जनता के सहयोग की अपील की।
पंजाब
गणतंत्र दिवस को लेकर सीएम भगवंत मान ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पंजाब। गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के चार मुख्य स्थलों पर स्पेशल नाके लगाए। यह नाकाबंदी शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक की गई। इन नाकों पर पुलिस ने गाड़ियों से लेकर लोगों के सामान की भी तलाशी ली।
ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने बताया कि ई.आर.एस. की टीमों ने एम.बी.डी. मॉल, क्यूरो मॉल, वडाला चौक और पठानकोट चौक पर स्पैशल नाके लगाए थे। इस नाकाबंदी पर पुलिस ने वाहनों के दस्तावेजों से लेकर गाड़ियों की तलाशी ली तथा लोगों के सामान की चैकिंग भी की। हाल ही में डी.जी.पी. गौरव यादव ने पंजाब भर में गणतंत्र दिवस को लेकर दिन रात पैट्रोलिंग और चैकिंग करने के आदेश दिए थे ताकि कोई आपराधिक छवि वाला व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।
पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी स्थान बदल बदल कर स्पैशल नाकेबंदी की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले लोगों की पहचान सार्वजिनक नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस-2025 के शांतिपूर्ण कार्यक्रमों को यकीनी बनाने के लिए डी.जी.पी. गौरव यादव ने पूरे राज्य में सुरक्षा उपाय बढ़ाने, पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने और रात्रिकालीन अभियान तेज करने के आदेश जारी किए हैं।
डी.जी.पी. ने विशेष डी.जी.पी. आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके, ए.डी.जी.पी. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) नीलाभ किशोर और ए.डी.जी.पी. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान के साथ अमृतसर और जालंधर का दौरा किया और कमिश्नरेट-अमृतसर और जालंधर और पुलिस रेंज-बॉर्डर, जालंधर और लुधियाना के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई की भी समीक्षा की।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा