Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

अमेरिकी बैंक गोल्डमैन सैश पर ECB ने लगाया $ 7.2 मिलियन का जुर्माना, जानें वजह   

Published

on

American bank Goldman Sachs

Loading

वाशिंगटन। यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की ओर से अमेरिका के बड़े बैंकों में एक गोल्डमैन सैश पर 6.63 मिलियन यूरो (7.2 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। ये बैंक की यूरोपीय शाखा पर कैपिटल की जरूरतों को गलत तरीके से बताने को लेकर है। ईसीबी की ओर से ये जुर्माना ऐसे समय पर लगाया गया है। जब अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के कारण तीन बैंक डूब चुके हैं।

ईसीबी द्वारा बताया गया कि उन्होंने पाया है कि गोल्डमैन सैश बैंक यूरोप ने 2019, 2020, 2021 के दौरान क्रेडिट रिस्क रिपोर्टिंग रूल्स को तोड़ा है। बैंक की ओर से लगातार आठ तिमाही क्रेडिट रिस्क के मुकाबले कम वैटेज वाली एसेट्स को रिपोर्ट किया गया।

कॉरपोरेट एक्सपोजर को गलत वर्ग में दिखाया

आगे बयान में बताया गया कि गोल्डमैन सैश ने कॉरपोरेट एक्सपोजर का गलत प्रारूप में वर्गीकरण किया था। इन कारणों की वजह से बैंक भविष्य में समय पर किसी गलत को नहीं पकड़ पाएगा।

बता दें, कैपिटल रेश्यो एक बहुत महत्वपूर्व सूचकांक होता है जो कि बैंक की मजबूती और नुकसान झेलने की क्षमता को दिखाता है। इससे पहले जुलाई 2017 में ईसीबी ईटली के बैंक Banca Popolare di Vicenza पर 8.7 मिलियन यूरो का जुर्माना वार्षिक और तिमाही रिपोर्ट में सही जानकारी नहीं देने को लेकर लगा चुका है।

अमेरिका में डूब रहे हैं बैंक

बता दें, मार्च से लेकर अभी तक अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक, सिग्नेचर बैंक और फर्स्ट रिपब्लिक बैंक डूब चुके हैं। इसके पीछे की वजह ब्याज दर को बढ़ना बताया जा रहा है। अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस का असर यूरोपीय बैंकों पर भी देखने को मिल रहा है। यूरोप में भी क्रेडिट सुईस लगभग डूब गया था, जिसका अधिग्रहण यूबीएस बैंक की ओर से किया गया था।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending