Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार: चिकित्सक व व्यवसायी से मांगी रंगदारी, एमडी ग्रुप के नाम से लिखा पर्चा

Published

on

Extortion sought in Bihar

Loading

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार के पूर्वी चंपारण में एक चिकित्सक और व्यवसायी से दस-दस लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी के लिए एमडी ग्रुप के नाम से लाल रंग की स्याही से लिखा पर्चा दोनों के प्रतिष्ठान पर चस्पा किया है।

रंगदारी की मांग के बाद तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी आरा मिल मालिक संजय सिंह और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी पशु चिकित्सक छोटेलाल प्रसाद समेत उनके परिवारवाले दहशत में हैं। इलाके में भी भय का माहौल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्चा जब्त कर लिया है। पुलिस की टीम एक्सपर्ट से हैंडराइटिंग मिलवाने में लगे हैं।

पर्चे पर बदमाशों ने क्या लिखा?

मैं एमडी ग्रुप का मेंबर तुमसे बोलना चाहता हूं कि तुम अपने जीवन में सुखी या शांति से रहना चाहते हो तो एमडी ग्रुप का मान-सम्मान रखो तो हम तुम्हारे जीवन का सम्मान रखेंगे। इसके एवज में तुम्हें दस लाख की राशि देनी होगी, सात दिनों के अंदर। वर्ना तुम्हारा बाल-बच्चा या तुम्हें इसका भुगतान करना होगा।

अगर इस लेटर को मजाक में लिया तो इसका अंजाम बुरा होगा। प्रशासन में सूचना दिया तो कोई समझौता नहीं होगा।’ बदमाशों ने पर्चे पर एक कोड देते हुए कहा है कि फोन करेंगे तो इसी कोड से बात करेंगे। धमकी भरा पर्चा मिलने के बाद व्यवसायी व चिकित्सक समेत उनके सभी स्वजन दहशत में हैं।

क्या बोले अधिकारी

अरेराज (पूर्वी चंपारण) के पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने कहा कि पर्चा को जब्त कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। संदिग्ध ठिकाने खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर इसमें शरारती तत्वों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस शीघ्र पूरे मामले का पर्दाफाश कर देगी।

आरा मिल मालिक से दूसरी बार मांगी रंगदारी

पुलिस के मुताबिक, जिले में पहली बार एमडी ग्रुप नाम से पर्चा मिला है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। इस तरह का कोई गिरोह इससे पहले इलाके में सक्रिय नहीं था। बता दें कि एक वर्ष पूर्व भी आरा मालिक संजय सिंह से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। एक साल बाद फिर से रंगदारी मांगे जाने के बाद इलाके में सनसनी है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending