मुख्य समाचार
हेयरफॉल के लिए फायदेमंद है मेथी-प्याज़ का हेयर मास्क, जानिए फायदे
बालों का झड़ना इसका नेचर है लेकिन पुराने बालों की जगह अगर नए बाल नहीं आ रहे हैं तो ये प्रॉब्लम बन सकती है। जी हां, माना जाता है कि रोजाना 50 से 100 बालों का झड़ना कोई समस्या नहीं होती। इनकी जगह नए बाल उगते हैं और दुबारा से बाल घने और हेल्दी बन जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों की ये समस्या होती है कि उनके बाद झड़ते तो हैं लेकिन नए बाल नहीं आते। ऐसे में गंजापन और पैच जैसे निशान सिर में बनने लगते हैं। इसकी वजह कई बार हार्मोनल बदलाव, दवाओं का साइड इफेक्ट या खान पान में लापरवाही हो सकती है। ऐसे में इस स्थिति को खतरनाक होने से पहले रोकना जरूरी होता है। इसके लिए आप होममेड हेयर मास्क की मदद ले सकते हैं। ये मास्क मेथी के बीज और प्याज से तैयार किया जाता है जो नए बालों को आने में काफी मदद करता है।
बालों के लिए मेथी के फायदे
दरअसल मेथी के बीज बालों के लिए एक एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है। मेथी के बीज में लेसिथिन होता है जो एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कार्य करता है। मेथी के बीज में फोलिक एसिड, विटामिन ए, के, और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है और ये पोटेशियम और कैल्शियम का भंडार है। मेथी स्किन को नरिश करने और बालों के झड़ने को रोकने का काम करता है। यह बालों को घना बनाने और हेल्दी कर इनके ग्रोथ को बढाने में भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और कई ऐसे खनिज लवण होते हैं जो क्षतिग्रस्त बालों को भी पुनर्जीवित करने में सक्षम है।
बालों के लिए प्याज के फायदे
प्याज सल्फर से भरपूर होता है जो बालों के पतले होने और टूटने जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। प्याज में फोलिक एसिड, सल्फर और विटामिन सी जैसे शक्तिशाली तत्व होते हैं। सल्फर बालों के टूटने और पतले होने को कम करने में मदद करता है बालों के रीग्रोथ को बढ़ावा देता है। प्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं जो स्कैल्प के संक्रमण को रोकने और बालों के समय से पहले सफेद होने से लड़ने में मदद करते हैं।
मेथी और प्याज हेयर मास्क कैसे बनाएं
मेथी के दानों को रात भर के लिए भिगोने रख दें और सुबह इनका महीन पेस्ट बना लें। अब एक मध्यम आकार के प्याज का आधा टुकड़ा पीस लें और मलमल के कपड़े से रस को छान लें। अब कटोरे में मेथी का पेस्ट और प्याज का रस एक साथ मिलाएं और अपने बालों और जड़ों में इसे लगाएं। इसे एक घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें. सप्ताह में एक दिन ऐसा करें।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म6 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म6 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
नेशनल3 days ago
दिवाली और छठ के लिए चलेंगी 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें अपना टिकट