Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्म ‘इंडियन’ की रिलीज के 20 साल हुए पूरे, सनी देओल ने कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने 2001 में रिलीज फिल्म इंडियन की शूटिंग के दिनों को याद किया। फिल्म में सनी ने डीसीपी राजशेखर आजाद की भूमिका निभाई थी।

अभिनेता ने कहा कि इंडियन मेरे लिए एक बहुत ही प्रिय प्रोजेक्ट था। शूटिंग के दिनों को याद करके मैं वास्तव में भावुक हो जाता हूं। ऐसी सार्थक कहानियों वाले प्रॉजेक्ट आपको जल्द नहीं मिलते है। यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरा हिस्सा रहेगी।

यह एक एक्शन फिल्म थी जिसमें शिल्पा शेट्टी, डैनी डेन्जोंगपा, राज बब्बर, मुकेश ऋषि और राहुल देव भी थे। यह एन. महाराजन द्वारा निर्देशित और सनी के पिता और महान अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा निर्मित थी।

फिल्म के 20 साल पूरे होने पर सनी ने अपने पिता के साथ किए गए काम को याद किया और आगे कहा कि पिताजी के साथ काम करना हमेशा एक अच्छा अनुभव होता है, आज तक मुझे उनसे हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है।

मुझे याद है कि वह इस परियोजना के प्रति इतने भावुक बहुत थे। मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म ने आज 20 साल पूरे कर लिए हैं। जब भी मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो कुछ बहुत खूबसूरत यादें मेरी आंखों के सामने आ जाती हैं।इंडियन फिल्म 26 अक्टूबर को रात 9 बजे जी बॉलीवुड पर प्रसारित होगी।

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending