Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

कानपुर के कोचिंग में लगी आग, हादसे में कोई हताहत नहीं

Published

on

कानपुर

Loading

लखनऊ। कानपुर के बर्रा बाईपास के पास संचालित हो रही कोचिंग के बेसमेंट में आज गुरुवार सुबह आग लग गई। जिस समय वहां आग लगी, उस समय बेसमेंट के तीसरे फ्लोर पर 70 से ज्यादा बच्चे कोचिंग पढ़ रहे थे। इस दौरान कई बच्चे पीछे के रास्ते तो कई बच्चों से छज्जे से कूदकर अपनी जान बचाई।

गनीमत रही कि कोई भी बच्चा इस हादसे में हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की खबर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। फायर ब्रिगेट की छह गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें

उप्र पुलिस में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस कोटे से होगी भर्ती

अयोध्यावासियों से मुख्यमंत्री योगी का आह्वान, इस दीपोत्सव हर घर दीप जले

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित सचान चौराहे में रहने वाले विवेक सचान की तीन मंजिला इमारत है। बिल्डिंग के बेसमेंट में सुमित मिश्रा की बाइक एसेसीरीज का गोदाम था। इसके साथ ही बेसमेंट में डायगोस्टिक सेंटर है। वहीं तीसरी मंजिल पर कोचिंग चलती है। तीसरी मंजिल पर छात्र कोचिंग पढ़ रहे थे। बेसमेंट में अचानक किन्ही वजह से आग लग गई। आग बेसमेंट से होते हुए दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग का गहरा काला धुंआ तीसरी मंजिल तक पहुंच गया।

कोचिंग पढ़ रहे छात्रों में चीख-पुकार मच गई। कुछ छात्र किसी तरह से जान बचाकर बिल्डिंग से नीचे उतर आए। लेकिन बड़ी संख्या में छात्र तीसरी मंजिल पर फंस गए। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को देदी। मौके पर पांच दमकल की गाडियां पहुंची, डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending