Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जानिए कितनी है संपत्ति

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 137 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 60 वर्षीय अदाणी इस प्रतिष्ठित सूची में सिर्फ एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं।

अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। 91.9 बिलियन डॉलर के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की सूची में पहले दो स्थानों पर टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क और अमेजॅन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस काबिज हैं। एलन मस्क की कुल संपत्ति 251 बिलियन डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस के पास 153 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है। गौतम अदाणी ने LVMH के सह-संस्थापक मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है। LVMH लक्जरी फैशन ब्रांड है जो दुनियाभर में बहुत लोकप्रिय है।

टॉप थ्री में गौतम अदाणी

ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह पहली बार है, जब किसी एशियाई ने दुनिया के शीर्ष तीन सबसे धनी लोगों की सूची में जगह बनाई है। भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और चीन के अलीबाबा समूह के जैक मा अपनी संपत्ति के कारण चर्चा में तो रहे, लेकिन वे कभी दुनिया के टॉप थ्री बिजनेसमैन में स्थान नहीं बना पाए।

सूची में पांचवें स्थान पर बिल गेट्स, छठे पर वॉरेन बफेट, सातवें पर लैरी पेज, आठवें पर सर्गेई ब्रिन, नवें पर स्टीव बाल्मर और 10वें पर लैरी एलिसन काबिज हैं।

गौतम अदाणी, अदाणी समूह के सह-संस्थापक हैं, जो देश का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है। समूह को देश का सबसे बड़ा कोयला ट्रेडर भी कहा जाता है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च 2021 तक 5.3 बिलियन डॉलर का राजस्व हासिल किया। अदाणी समूह पिछले हफ्ते NDTV में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा में रहा।

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending