Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दयानंद नार्वेकर आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

Published

on

Loading

पणजी। गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री दयानंद नार्वेकर मंगलवार को गोवा में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। नार्वेकर ने पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, गोवा में आप का एक ढांचा है और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में शानदार काम किया है।

कांग्रेस के एक पूर्व नेता, नार्वेकर ने 1985-89 तक राज्य विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है, जबकि वह 2000 के दशक के मध्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन शासन में उपमुख्यमंत्री भी थे, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने किया था।

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख के रूप में नार्वेकर को 2001 के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दक्षिण गोवा के फत्रोदा स्टेडियम में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए नकली टिकटों की छपाई को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

नार्वेकर और एसोसिएशन के अन्य अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। यह मामला वर्तमान में एक स्थानीय ट्रायल कोर्ट में चल रहा है। अध्यक्ष के रूप में, नार्वेकर को एक कनिष्ठ कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन कांग्रेस के पूर्व राजनेता ने आरोपों का सफलतापूर्वक विरोध किया और बेदाग निकले।

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending