बिजनेस
सोने और चांदी के रेट में तेजी, MCX पर बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
नई दिल्ली। 2022 के आखिरी दिनों में सोने की कीमत में देखी जा रही तेजी नए साल में भी जारी रही। नए साल के दूसरे दिन बाजार खुलने पर सोने और चांदी के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोमवार को सोना और चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Adani Wilmar ने दिया 155 फीसदी से अधिक रिटर्न, इन स्टॉक्स का भी अच्छा प्रदर्शन
यूपी जीआईएस 23 : निवेशकों को भा रहा हेल्प डेस्क सिस्टम, बाराबंकी मॉडल बना नजीर
MCX पर आज दोनों कीमी धातुओं (सोना और चांदी) में जबरदस्त तेजी है। तीन फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा भाव में एमसीएक्स पर 38 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी देखी गई। 2 जनवरी 2023 को यह 55,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
इस बीच 3 मार्च, 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमतों में भी उछाल देखा गया और यह 69,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री कर रही थी। चांदी में 40 रुपये या 0.06 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
कैसे तय होती है कीमत
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य, बाजार मांग और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। कीमती धातुओं की दर को निर्धारित करने में वैश्विक मांग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अलावा शादी-ब्याह का सीजन और मानसून आदि के मौसम का भी इस पर असर पड़ता है।
कहां क्या है सोने का रेट
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,200 रूपए पर बिक रहा है, जबकि मुंबई में 55,040, लखनऊ में 55,200, जयपुर में 55,200, पटना में 55,100 व बेंगलुरु में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 55,100 रुपये है।
Gold and silver rates rise, Gold and silver rates rise, Gold and silver rates rise on MCX,
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत