बिजनेस
सोने और चांदी के रेट में तेजी, MCX पर बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
नई दिल्ली। 2022 के आखिरी दिनों में सोने की कीमत में देखी जा रही तेजी नए साल में भी जारी रही। नए साल के दूसरे दिन बाजार खुलने पर सोने और चांदी के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोमवार को सोना और चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Adani Wilmar ने दिया 155 फीसदी से अधिक रिटर्न, इन स्टॉक्स का भी अच्छा प्रदर्शन
यूपी जीआईएस 23 : निवेशकों को भा रहा हेल्प डेस्क सिस्टम, बाराबंकी मॉडल बना नजीर
MCX पर आज दोनों कीमी धातुओं (सोना और चांदी) में जबरदस्त तेजी है। तीन फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा भाव में एमसीएक्स पर 38 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी देखी गई। 2 जनवरी 2023 को यह 55,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
इस बीच 3 मार्च, 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमतों में भी उछाल देखा गया और यह 69,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री कर रही थी। चांदी में 40 रुपये या 0.06 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
कैसे तय होती है कीमत
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य, बाजार मांग और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। कीमती धातुओं की दर को निर्धारित करने में वैश्विक मांग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अलावा शादी-ब्याह का सीजन और मानसून आदि के मौसम का भी इस पर असर पड़ता है।
कहां क्या है सोने का रेट
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,200 रूपए पर बिक रहा है, जबकि मुंबई में 55,040, लखनऊ में 55,200, जयपुर में 55,200, पटना में 55,100 व बेंगलुरु में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 55,100 रुपये है।
Gold and silver rates rise, Gold and silver rates rise, Gold and silver rates rise on MCX,
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख