मुख्य समाचार
पीएम को ‘नीच’ कहने वाले गोपाल इटालिया हिरासत में, पर कारण कुछ और
नई दिल्ली। पीएम मोदी को ‘नीच’ कहने वाले आम आदमी पार्टी के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें सरिता विहार थाने ले जाया गया है। पीएम मोदी पर विवादित बोल के बाद महिलाओं से मंदिर और कथा में ना जाने की अपील वाले बयान की वजह से राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इटालिया को पूछताछ के लिए समन किया था।
पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि उन्हें विवादित टिप्पणी की वजह से हिरासत में नहीं लिया गया है, बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे ‘आप’ कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से उनपर ऐक्शन लिया गया है। एनसीडबल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा कहा है कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को खराब करने की वजह से पुलिस को ऐक्शन लेने को कहा।
यह भी पढ़ें
केजरीवाल को अपने घर ‘डिनर’ कराने वाला बोला- हम तो मोदी साहब के आशिक
IMF ने की भारत की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम व आधार कार्ड की तारीफ़
शर्मा ने कहा, ”उन्होंने (Gopal Italia) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इनकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है। मैंने पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे।” रेखा शर्मा ने कहा कि इटालिया के समर्थकों ने दफ्तर में घुसने की कोशिश की और उन्हें अपने लिए खतरा महसूस हो रहा था।
हिरासत में लिए जाने से पहले गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने जाति कार्ड खेलते हुए ट्वीट किया कि पाटीदार समाज से होने की वजह से उन्हें जेल भेजने की तैयारी और धमकी दी जा रही है।
गोपाल ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे हैं।” वहीं, रेखा शर्मा ने एक फोटो साझा करते हुए कहा कि ‘आप के गुंडे’ उनके दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं।
पीएम पर क्या बोले इटालिया?
इस पूरे विवाद की शुरुआत एक वायरल वीडियो से हुई है, जिसमें इटालिया पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। बीजेपी नेताओं की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में इटालिया पीएम मोदी को बार-बार ‘नीच किस्म का आदमी बताते हैं।’
वह कुछ और आपत्तिजनक बातें भी इसमें कहते हैं। खुद इटालिया और आप नेताओं ने माना कि यह वीडियो इटालिया का ही है, लेकिन पुराना है। इटालिया का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह महिलाओं से मंदिर और कथा में ना जाने की अपील कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मंदिर और कथा शोषण के अड्डे हैं। बीजेपी इन वीडियोज के सहारे आप और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है।
Gopal Italia, Gopal Italia news, aap leader Gopal Italia, Gopal Italia to PM Modi,
उत्तर प्रदेश
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता