मुख्य समाचार
पीएम को ‘नीच’ कहने वाले गोपाल इटालिया हिरासत में, पर कारण कुछ और
नई दिल्ली। पीएम मोदी को ‘नीच’ कहने वाले आम आदमी पार्टी के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें सरिता विहार थाने ले जाया गया है। पीएम मोदी पर विवादित बोल के बाद महिलाओं से मंदिर और कथा में ना जाने की अपील वाले बयान की वजह से राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इटालिया को पूछताछ के लिए समन किया था।
पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि उन्हें विवादित टिप्पणी की वजह से हिरासत में नहीं लिया गया है, बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे ‘आप’ कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से उनपर ऐक्शन लिया गया है। एनसीडबल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा कहा है कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को खराब करने की वजह से पुलिस को ऐक्शन लेने को कहा।
यह भी पढ़ें
केजरीवाल को अपने घर ‘डिनर’ कराने वाला बोला- हम तो मोदी साहब के आशिक
IMF ने की भारत की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम व आधार कार्ड की तारीफ़
शर्मा ने कहा, ”उन्होंने (Gopal Italia) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इनकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है। मैंने पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे।” रेखा शर्मा ने कहा कि इटालिया के समर्थकों ने दफ्तर में घुसने की कोशिश की और उन्हें अपने लिए खतरा महसूस हो रहा था।
हिरासत में लिए जाने से पहले गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने जाति कार्ड खेलते हुए ट्वीट किया कि पाटीदार समाज से होने की वजह से उन्हें जेल भेजने की तैयारी और धमकी दी जा रही है।
गोपाल ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे हैं।” वहीं, रेखा शर्मा ने एक फोटो साझा करते हुए कहा कि ‘आप के गुंडे’ उनके दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं।
पीएम पर क्या बोले इटालिया?
इस पूरे विवाद की शुरुआत एक वायरल वीडियो से हुई है, जिसमें इटालिया पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। बीजेपी नेताओं की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में इटालिया पीएम मोदी को बार-बार ‘नीच किस्म का आदमी बताते हैं।’
वह कुछ और आपत्तिजनक बातें भी इसमें कहते हैं। खुद इटालिया और आप नेताओं ने माना कि यह वीडियो इटालिया का ही है, लेकिन पुराना है। इटालिया का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह महिलाओं से मंदिर और कथा में ना जाने की अपील कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मंदिर और कथा शोषण के अड्डे हैं। बीजेपी इन वीडियोज के सहारे आप और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है।
Gopal Italia, Gopal Italia news, aap leader Gopal Italia, Gopal Italia to PM Modi,
नेशनल
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपति भी मारा गया है।
कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती
खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और वह नक्सलियों के संगठन का ओडिशा स्टेट कमेटी का इंजार्च था। जयराम की गिनती देश के बेहद खतरनाक नक्सली इंचार्ज के रूप में होती थी। सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा जयराम पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था। छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है। कई राज्यों की पुलिस की इस पर पैनी नजर थी। उसे प्रताप रेड्डी उर्फ रामाचंद रेड्डी उर्फ अप्पा राव के नाम से भी उसे जाना जाता ह। वह माड़ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था। बताया जाता है कि 60 साल का खूंखार नक्सली जयराम 10वीं तक पढ़ा था। वह नक्सलियों के ओडिशा कैडर का नक्सली था।
सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं। रविवार की सुबह से ये ऑपरेशन जारी है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के अलावा इसमें सीआरपीएफ भी शामिल है। इस ऑपरेशन में कुल 10 टीमें शामिल हैं। 3 टीम ओडिशा से 2 छत्तीसगढ़ पुलिस से और सीआरपीएफ की 5 टीमें नक्सलियों के खिलाफ इस एनकाउंटर में शामिल रहीं। मुठभेड़ की सूचना पर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं। पूरे एरिया में फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा 3 आईडी भी बरामद की गई है।
इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है. शाह ने ट्वीट किया, ‘नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. CRPF, SOG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 (बाद में संख्या बढ़कर 16 हो गई) नक्सलियों को मार गिराया.’
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार