मुख्य समाचार
सतपाल महाराज के खिलाफ हरक सिंह रावत को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सतपाल महाराज के खिलाफ पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता बैठक करेंगे।
कांग्रेस भाजपा से पार्टी में आने वाले रावत का इस्तेमाल पार्टी से दूसरे दल में जाने वाले सतपाल महाराज के खिलाफ करना चाहती है। सतपाल महाराज, जो कभी कांग्रेस के दिग्गज थे, 2017 में बीजेपी में चले गए थे और बीजेपी सरकार में मंत्री हैं और उनका राज्य में आधार माना जाता है।
लेकिन अब कांग्रेस रावत को मैदान में उतारना चाहती है, जो पहले बीजेपी में थे और अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। महाराज भाजपा के लिए सुरक्षित सीट मानी जाने वाली चौबट्टाखाल से विधायक हैं, लेकिन कांग्रेस का नया कदम भाजपा के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर सकता है। हरक सिंह रावत की बहू को कांग्रेस पहले ही लैंसडाउन से टिकट दे चुकी है।
कांग्रेस ने सोमवार को उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नैनीताल जिले के रामनगर से मैदान में उतारा गया था।
दूसरी सूची में, पार्टी ने हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं रावत को टिकट दिया है, जो हाल ही में भगवा पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद भाजपा से कांग्रेस में शामिल हो गईं। अनुकृति लैंसडाउन से चुनाव लड़ेंगी।
सूची में अन्य उम्मीदवारों में सूर्यकांत धस्माना (देहरादून कैंट), मोहित उनियाल (डोईवाला), जयेंद्र चंद रमोला (ऋषिकेश), बरखा रानी (ज्वालापुर, एससी सीट), वीरेंद्र कुमार (झाबरेड़ा, एससी सीट) सुभाष चौधरी (खानपुर), अंतरिक्ष सैनी (लक्सर), संध्या दलकोटी (लालकुवा), और महेंद्र पाल सिंह (कालाढूंगी) शामिल हैं।
नेशनल
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
जम्मू। पीएम मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है और इसमें इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ-साथ आपातकालीन निकास मार्ग भी है। सुरंग के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद इस क्षेत्र के आम लोगों और भारतीय सेना को भी बड़े स्तर पर फायदा होने जा रहा है।
इस दौरान पीएम मोदी ने सोनमर्ग में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। अब लैंडस्लाइड से रास्ते बंद होने वाली समस्या भी समाप्त होने वाली है। इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं।
PM मोदी ने आगे कहा, “आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छूटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीर में बदले हालात पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लालचौक पर आइसक्रीम खाने की वाक्या का भी जिक्र किया और ईशारों-ईशारों में तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा अब घाटी में पहले जैसा माहौल नहीं है। लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप
-
नेशनल24 hours ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
कौन हैं एंकर हर्षा रिछारिया ? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल