Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

उत्तराखंड में तेज़ बारिश का कहर, 16 लोगों ने गंवाई जान

Published

on

Loading

उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण पहाड़ी राज्य में अफरा-तफरी और तबाही मच गई है। सड़कों और इमारतों में पानी भर गया है, पुल नष्ट हो गए हैं और जलस्रोतों में बाढ़ आ गई है, जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक कुछ दूरस्थ और खतरनाक स्थानों में फंसे हुए हैं।

बता दें कि भूस्खलन के बाद एक घर गिर गया था। मलबे में दबे नेपाल के मजदूर और चंपावत जिले के लोगों सहित 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। हताहतों की संख्या ने अधिकारियों को उन लोगों के जीवन के लिए डरा दिया है जो मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।

घर गिरने से हुई 16 की मौत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। मकान, पुल आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं और अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव कार्यों के लिए तीन (सेना) हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे।’

अफरा-तफरी के बीच नैनीताल झील उफान पर है। चलथी नदी पर बना एक निर्माणाधीन पुल पानी के स्तर में वृद्धि के कारण बह गया है, और यात्रियों के साथ एक कार उफनती धारा के बीच दो पत्थरों के बीच फंस गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है । आने वाले समय में कुछ राहत मिलने के साथ ही मौसम विभाग ने कहा,’आज से उत्तराखंड में बारिश की गतिविधि में उल्लेखनीय कमी हो सकती है।’

उत्तराखंड

कांग्रेस ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, ओबीसी समाज की असली चिंता भाजपा ने की है: पुष्कर सिंह धामी

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के रूप में ईमानदार और युवा प्रत्याशी को टिकट दिया है। पार्टी के निर्णय पर अब जनता 23 जनवरी को मुहर लगाएगी। मुख्यमंत्री ब्रह्मपुरी के छठ पार्क में सोमवार देर शाम भाजपा के ओबीसी सम्मेलन में पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, ओबीसी समाज की असली चिंता भाजपा ने की है। भाजपा चाहती है कि प्रदेश में ओबीसी समाज मुख्यधारा में आए। इसलिए इस बार निकाय चुनाव में मेयर-अध्यक्ष की 30 सीटें ओबीसी समाज के लिए आरक्षित की गईं, जो साहसिक फैसला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, पिछड़ों और वंचितों की हितधारक सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि दून में बस्तियों को उजाड़ने की बात कहकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है, जिसमें भी ओबीसी समाज की चिंताएं बढ़ी हैं। लेकिन, वे दोहराना चाहते हैं कि भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। भाजपा उजाड़ने में नहीं, बसाने में यकीन रखती है।

यह ओबीसी समाज के वोटों की ताकत ही है कि भाजपा विकल्प रहित सरकार के संकल्प को लेकर आई। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, अशोक वर्मा, सतीश कश्यप, श्रद्धा सेठी, जसवीर सिंह, आलोक कुमार, कमलेश रमन, ओमप्रकाश मलिक, तेजपाल सैनी, एसपी यादव, ओमवीर सैनी, विपिन लोधी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपुर रोड स्थित सनराइज होटल में सिख और पंजाबी समुदाय के बीच मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को वोट देने की अपील के साथ पहुंचे। देर रात हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ को मेयर के पद पर निर्वाचित करते ही दूनवासी ट्रिपल इंजन सरकार के सहभागी बन जाएंगे। प्रदेश-शहर के विकास कार्यों में गति आएगी।

Continue Reading

Trending