करियर
सालाना आधार पर 12 प्रतिशत कम हुई हाइरिंग, IT सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित; AI में 64% बढ़ी नौकरियां
नई दिल्ली। देश में व्हाइट कॉलर जॉब करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आज जारी हुए एक रिपोर्ट के मुताबिक आईटी-सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम और शिक्षा क्षेत्रों में अक्टूबर-नवंबर के दौरान कम भर्तीयां हुई है। इनमें सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स (Naukri JobSpeak Index) के अनुसार, अक्टूबर-नवंबर महीने के दौरान व्हाइट कॉलर जॉब में 2,433 जॉब पोस्टिंग के साथ 12 प्रतिशत की गिरावट आई जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,781 थी।
किस सेक्टर में कितनी कम हुई हाइरिंग?
अक्टूबर-नवंबर 2023 के दौरान टेलीकॉम में 18 प्रतिशत, शिक्षा में 17 प्रतिशत और रिटेलिंग सेक्टर (खुदरा बिक्री क्षेत्रों) में 2022 की तुलना में 11 प्रतिशत तक कम हाइरिंग हुई। वहीं हॉस्पिटेलिटी, ट्रैवल ऑटो और ऑटो सहायक जैसे क्षेत्रों में नियुक्ति स्थिर रही।
सबसे अधिक आईटी सेक्ट प्रभावित
रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में आईटी क्षेत्र में कुल नियुक्तियां पिछले साल के समान महीनों की तुलना में 22 प्रतिशत कम थी।
इन सेक्टर में बढ़ी हाइरिंग
रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्जा कंपनियों द्वारा तेजी से विस्तार और देश भर में नई रिफाइनरियों की स्थापना के कारण, ऑयल और गैस सेक्टर में पिछले साल की तुलना में अक्टूबर-नवंबर में 9 प्रतिशत हाइरिंग बढ़ी। फार्मा सेक्टर में भी 2022 की तुलना में अक्टूबर-नवंबर में नई 6 प्रतिशत हाइरिंग बढ़ी। इसके अलावा इंश्योरेंस सेक्टर में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।
नौकरी.कॉम के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल ने कहा तेल और गैस, फार्मा और बीमा जैसे मुख्य गैर-आईटी क्षेत्रों को एक व्यस्त त्योहारी अवधि के दौरान स्वस्थ क्लिप में बढ़ते हुए देखना उत्साहजनक था। अक्टूबर की तुलना में नवंबर में आईटी में 1 प्रतिशत की वृद्धि एक बहुप्रतीक्षित सकारात्मक संकेत हो सकती है, क्योंकि हम अगले महीने के रुझानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस सेक्टर में खुली नई जॉब ओपनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर के दौरान मशीन लर्निंग इंजीनियर और फुल स्टैक डेटा साइंटिस्ट जैसे एआई-संबंधित सेक्टर में नई नौकरियों तेजी से बढ़ी है। मशीन लर्निंग इंजीनियर में नौकरियां एक साल पहले की तुलना में 64 प्रतिशत और फुल स्टैक डेटा साइंटिस्ट में 16 प्रतिशत बढ़ी है।
नॉन मेट्रो शहरों में अधिक हाइरिंग
रिपोर्ट के अनुसार गैर-महानगरों ने नियुक्ति महानगरों की तुलना में बढ़ी है। वडोदरा शहर में 2022 की तुलना में इस दौरान 9 प्रतिशत हाइरिंग बढ़ी है। हालांकि अहमदाबाद में हाइरिंग के मामले में स्थिर रहा है।
दिल्ली और मुंबई में घटी नौकरियां
नौकरी.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर नवंबर 2022 की तुलना में इस साल दिल्ली एनसीआर और मुंबई जैसे महानगरों में नई हाइरिंग की दर 12 प्रतिशत घटी है। जबकि बेंगलुरु में 20 प्रतिशत, हैदराबाद में 18 प्रतिशत, चेन्नई में 21 प्रतिशत और पुणे में 18 प्रतिशत कम हाइरिंग हुई है।
करियर
बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती
पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है.
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति2 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक1 day ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
मनोरंजन2 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल2 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान