Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

होस्ट आदित्य नारायण के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी श्वेता ने दिया नन्ही परी को जन्म

Published

on

Loading

टेलीविज़न जगत के मशहूर होस्ट और सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आदित्य और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल के घर किलकारियां गूंजी हैं। श्वेता ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है। श्वेता ने 24 फरवरी को मुंबई के एक नर्सिंग होम में बेटी को जन्म दिया।

Aditya Narayan Plants Kiss on Pregnant Wife Shweta Agarwal's Cheek in Viral Pics from Her Baby Shower

होस्ट और सिंगर आदित्य ने बताया, ‘हम एक बेटी होने की दुआ कर रहे थे और उनकी दुआ कुबूल हो गई है।’ इस कपल की ख़ुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए आदित्य ने बताया कि ‘हर कोई मुझे यही कह रहा था कि हमें बेटा होगा। लेकिन मैं मन ही मन दुआ कर रहा था कि हमारे घर बेटी आए। मुझे लगता है कि पिता अपनी बेटियों के बहुत करीब होते हैं, मुझे खुशी है कि हमारे घर एक नन्हीं परी आ गई है। श्वेता और मैं बहुत ज्यादा खुश हैं कि हम अब माता-पिता बन गए हैं।’

Aditya Narayan And Shweta Agarwal Welcome A Baby Girl, Doting Daddy Talks About The Surreal Feeling

आदित्य ने आगे कहा, ‘जब उसका जन्म हुआ तो मैं श्वेता के साथ ही था, मुझे लगता है कि सिर्फ एक महिला ही इस स्तर की शक्ति और क्षमता रखती है जिसकी एक बच्चे को जन्म देने के लिए आवश्कता होती है। श्वेता के लिए मेरा प्यार और सम्मान अब और भी ज्यादा बढ़ गया है। एक महिला जब किसी बच्चे को जन्म देती है तो वह कई चीजों से होकर गुजरती है। यहां तक कि जब वह उस बच्चे को अपनी कोख में पाल रही होती है जब भी।’

Aditya Narayan's Wife Shweta Agarwal Flaunts Baby Bump In Black Monokini- See Pic

बच्ची के म्यूजिक से जुड़ाव को लेकर सिंगर ने कहा, ‘बच्चे का संगीतपूर्ण सफर पहले ही शुरू हो चुका है। मैंने पहले ही उसके लिए गाने गाना शुरू कर दिया था। म्यूजिक तो उसके डीएनए में होगा। मेरी बहन ने उसे एक छोटोा सा म्यूजिक प्लेयर तोहफे में दिया है, जो कि लगातार आध्यात्मिक मंत्र और बच्चे के जन्म के लिए लोरियां सुनाता रहता है। उसका संगीत का सफर शुरू हो चुका है और क्योंकि ये उसके परिवार का खून है।’

 

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending