Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘मैं 4-5 घंटे से सड़क पर पड़ा था’, भारतीय छात्र को लगी पैर-छाती में गोली, बताया यूक्रेन का भयानक मंज़र

Published

on

Loading

रूस के यूक्रेन पर हमले का आज दसवा दिन है। इस हमले में रूस के राष्ट्रपति पुतिन का जो मकसद था, वो पूरा होता नहीं नज़र आ रहा है। इसी बीच भारतीय छात्रों के साथ बर्बरता के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन की पश्चिमी सीमा पर ल्वीव की और जाते हुए एक भारतीय छात्र को गोली लग गई थी। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्र का नाम हरजोत सिंह है।

हरजोत गाड़ी से ल्वीव की और जा रहा था। इसी दौरान उसपर हमला बोल दिया गया और गोली लगने से वो घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती हरजोत को जैसे ही होश आया, उसने सबसे पहले अपनी मां को फ़ोन लगाया। हरजोत ने सड़को पर अनुभव की गई भयावहता को याद किया। उन्होंने कहा, ”कि मुझे एक नया जीवन मिला है, तो मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं। अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।’

हरजोत लगातार दूतावास से संपर्क में हैं और वतन वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मुझे सरकार से कुछ आश्वासन मिलता है, तो मैं व्हील-चेयर पर सीमा पार कर सकता हूं। मेरे मरने के बाद चार्टर्ड प्लेन भेजने का क्या फायदा?’ संकट भरे दिन के बारे में बताते हुए सिंह ने कहा कि 27 फरवरी को वह और उनके दो दोस्त कीव से ल्वीव जा रहे थे, लेकिन ट्रेन में नहीं चढ़ सके। फिर उन्होंने निजी कैब बुक करने का फैसला किया।

सिंह ने कहा कि “आमौतर पर एक कैब 3,000 से 4,000 रुपये लेती है, लेकिन हमसे 3,000 डॉलर मांगे गए। अंत में हमने 1000 डॉलर का सौदा किया लेकिन हमें एक चेक पोस्ट से वापस करने के लिए कहा गया। हमें सुरक्षा कारणों से अगले दिन यात्रा करने के लिए कहा गया था।’ वहां से लौटने के बाद सिंह गोलियों की बारिश में फंस गए। हरजोत सिंह ने कहा कि ‘मैंने देखा कि मेरी बाईं ओर गोली चल रही थी। फायरिंग एक बिल्डिंग के ऊपर से की गई थी। मैं छाती पर हाथ रखकर सड़क पर लेट गया। मुझे लगा कि एक गोली मेरे बाएं घुटने में लगी, दूसरी मेरे हाथ और फिर छाती में लगी। इसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं रहा।’

उन्होंने कहा कि ‘2 मार्च को, मुझे होश आया और डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मैं 4-5 घंटे से सड़क पर पड़ा था। उन्होंने मेरे पैर और सीने से गोली निकाल ली है। मैं अब बहुत बेहतर हूं। लेकिन मैं चल नहीं सकता।’

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending