Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

IBPS क्लर्क मेन्स 2023 रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें मुख्य परीक्षा परिणाम

Published

on

IBPS Clerk Mains 2023 Result Declared

Loading

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) में क्लैरिकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए की जा रही चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित मुख्य परीक्षा के नतीजों की घोषणा आज शुक्रवार 31 मार्च को कर दी है।

IBPS क्लर्क मेंस 2023 रिजल्ट का डायरेक्ट  लिंक

आइबीपीएस ने क्लर्क भर्ती (CRP CLERKS-XI) के मेंस के नतीजों की घोषणा करते हुए रिजर्व लिस्ट में प्रोविजिनल भी अलॉमेंट कर दिया है। सम्मिलित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव लिंक से लॉग-इन करके परिणाम देखें। परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम 30 अप्रैल 2023 तक देख पाएंगे।

ऐसे देखें मुख्य परीक्षा परिणाम

जो उम्मीदवार आइबीपीएस क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए सीआरपी-क्लर्क और फिर CRP CLERKS-XI के लिंक पर क्लिर करना होगा।

इसके बाद नये पेज पर एक्टिव परिणाम से सम्बन्धित लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट पेज पर जाना होगा, जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय बैंक में क्लैरिकल कैडर के 6035 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन आइबीपीएस द्वारा किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी और परिणाम 1 अप्रैल को घोषित होना था। हालांकि, संस्थान द्वारा एक दिन पहले ही नतीजे घोषित कर दिए गए।

Continue Reading

करियर

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती

Published

on

Loading

पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है.

Continue Reading

Trending