अन्तर्राष्ट्रीय
खतरे में इमरान खान की कुर्सी, कौन बन सकता है पाकिस्तान का प्रधानमंत्री? जानिए टॉप दावेदार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है. वह नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं. रविवार को वोटिंग के साथ ही साफ हो जाएगा कि इमरान खान पीएम पद पर बने रहेंगे या उनकी जगह कोई और सत्ता पर काबिज होगा.
गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने साफ कर दिया वह इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद तक लड़ेंगे. इमरान खान को कुर्सी बचाने के लिए 342 में 172 वोटों की जरूरत होगी. हालांकि विपक्ष का दावा है कि उसे 175 सांसदों का समर्थन प्राप्त है और प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अब ऐसे में सवाल है कि इमरान खान अगर पीएम पद से हटते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा. यहां हम आपको इस पद के शीर्ष तीन दावेदार के बारे में बताने जा रहे हैं.
शहबाज शरीफ-
पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के सह-अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शीर्ष पद के लिए नामित किया है.
शहबाज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. इमरान खान ने उनपर अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की साझेदारी और समर्थन में साजिश रचकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की साजिश रचने, योजना बनाने का आरोप लगाया है. शरीफ ढाई दशक से अधिक समय से राजनीति में हैं और उन्होंने तीन बार पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है जो उन्हें प्रांत के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाला बनाता है.
सितंबर 2020 में, शरीफ को पाकिस्तान के NAB ने 30 मिलियन पाउंड से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. हालांकि, शहबाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप उनकी संभावनाओं को खराब कर सकते हैं.
मरियम नवाज-
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शहबाज शरीफ से इजाजत लेकर 2012 में राजनीति में आई थीं. वह इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार की आलोचना करती रही हैं और उन्होंने लगातार पीएम के खिलाफ हमले का नेतृत्व किया है. मरियम ने इमरान से सरकार में रहने के लिए समय मांगने के बजाय कुछ “आत्म-सम्मान” दिखाने और इस्तीफा देने के लिए कहा. जुलाई 2018 में उन्हें एवेनफील्ड संदर्भ मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों में जुर्माने के साथ सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि 19 सितंबर को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी.
बिलावल भुट्टो-
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने इमरान खान पर अविश्वास प्रस्ताव से भागने का आरोप लगाया है.
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में