Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

जावेद हबीब पर मंडराए मुसीबत के बादल, थूक लगा कर बाल काटने के चलते FIR दर्ज

Published

on

Loading

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ गई हैं। थूक लगा कर बाल काटने के मामले में जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के मंसूरपुर थाने में पीड़ित महिला पूजा गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराइ है। महिला ने धारा 355, 504 IPC, 3 महामारी अधिनियम और 56 आपदा प्रबंधन के तहत केस दर्ज कराया है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने महिला के बालों में थूक कर उसकी खूबियां बताई। इस पुरे व्याख्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित महिला पूजा ने बताया कि ‘तीन दिन पहले जावेद हबीब ने हाईवे स्थित होटल किंग विला में एक वर्कशॉप मे डेमोस्ट्रेशन दिया था, उसी समय बालों को रूखा बताते हुए थूक दिया, हबीब ने सरेआम बालों पर थूककर मेरी बेइज्जती की है।’

Jawed Habib breaks his silence on 'spitting on woman's hair' controversy, releases fresh video - Watch | People News | Zee News
पूजा ने बताया, ‘सेमिनार में सवाल-जवाब का सेशन चल रहा था, तभी मैंने उनसे (जावेद हबीब) से सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि तू चुप बैठ जा, जब मैं मंच पर गई थी तो उन्होंने कहा कि यह वही है जो सुबह से कह रही है कि How it is possible? फिर उन्होंने मेरे सिर को पुश किया, मैंने मना किया कि मेरे सर्वाइकल है, जब उन्होंने मेरी कटिंग स्टार्ट की तो मेरे सिर पर दो बार थूक दिया और कहा कि अगर तुम्हारे पार्लर में पानी की कमी हो तो थूककर भी बाल काट सकते हैं।’

Jawed Habib caught spitting on woman's hair during haircut, NCW takes note
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होते ही जावेद हबीब ने सोशल मीडिया के ज़रिए माफ़ी मांग ली है। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर जावेद हबीब ने कहा कि ‘मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं।’ वीडियो में उन्होंने थूक लगा कर बाल काटने का ज़िक्र नहीं किया, बल्कि उनके कुछ शब्दों से पहुंची ठेस के चलते माफ़ी मांगी।

Continue Reading

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending