मनोरंजन
इसी महीने में ये पांच मूवी और वेब सीरीज OTT पर मचाएंगी तहलका, जानें पूरी डिटेल
मुंबई। अगस्त महीने 5 अपकमिंग मूवीस और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली है। OTT प्लेटफॉर्म पर इसी महीने जो पांच फिल्में व वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं उनका इंतजार दर्शक काफी दिनों से कर रहे थे। इन 5 फिल्मों में से ‘I am Groot’ के साथ Delhi Crime का सीजन- 2 व एक कोरियन सीरीज के साथ दो कोरियन फिल्मे भी इस महीने रिलीज होंगी जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है।
इसके अलावा यह कोरियन फिल्में और वेब सीरीज हिंदी में रिलीज होने वाली है जोकि दर्शकों के लिए खुशी की बात है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्में और वेब सीरीज कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं।
1-Carter
कार्टर का ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की कहानी इंटरेस्टिंग लगती है क्योंकि इसके ट्रेलर में एक्शन और थ्रिलर भरपूर है देखने मे तो यह काफी खतरनाक लग रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म मे कार्टर नाम का एक आदमी अपना Past भूल जाता है और उसे एक लड़की को नॉर्थ कोरिया पहुंचाने का मिशन मिलता है जिसके पीछे CIA वाले भी पड़ जाते हैं।
इस फिल्म को देखकर ही पता चलेगा कि आखिर कार्टर इस मिशन को कैसे पूरा कर पाता है। यह फिल्म वैसे तो 5 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो गई है इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं।
2- I Am Groot
मार्वल स्टूडियो की हिट फिल्म Guardians of the Galaxy में एक किरदार था Groot जोकि MCU के सभी किरदारों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक है। Groot का किरदार Guardians of the Galaxy के भाग 2 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था जिसमें वह मीनि Groot था।
Groot एक मिनी वेब सीरीज है जो की काफी फनी और फेंटेसी व साइंस फिक्शन है, जैसा कि आपको पता है MCU की पूरी दुनिया दीवानी है और इसका किरदार Groot जो कि एक इंसान जैसा बर्ताव करता है।
Groot चाहे खुश हो या गम में हो वह हर माहौल में एक ही sentence बोलता है (I Am Groot). MCU की यह मिनी वेब सीरीज 10 अगस्त 2022 को रिलीज हो चुकी है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज हुई है जिसमें सिर्फ 5 एपिसोड हैं। ये वेब सीरीज काफी फनी होने वाली है लेकिन अफसोस की बात यह है कि ये सीरीज़ अभी हिंदी में रिलीज नहीं हुई है।
3 – Seoul Vibe
Seoul Vibe फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर Netflix पर रिलीज होने वाली Upcoming मूवी है, फिल्म का ट्रेलर देखने से पता चलता है की कुछ लड़कों को बहुत सारे पैसे एक दूसरी जगह पहुंचाने के लिए दिए जाते है और यह लड़के इसी काम को पूरा करने में लगे होते हैं फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
इस फिल्म में अलग क्या है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बात करें इस फिल्म के रिलीज होने की तो यह फिल्म 26 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर हिंदी मे भी रिलीज होगी।
4 – Delhi Crime (Season -2)
एक सच्ची घटना पर आधारित सुपरहिट क्राईम ड्रामा वेब सीरीज Delhi Crime जो की 2019 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और लोग सीजन 2 का काफी समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उनके इस इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है क्योंकि यह वेब सीरीज 26 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने वाली है।
आपके मन में यह सवाल होगा कि इसका दूसरा सीजन कैसा होने वाला है तो हम आपको बता दें कि इसके टीजर को देखने से तो यह पता चलता है कि यह सीजन भी पहले सीजन के ही जैसा सस्पेंस और थ्रिल से भरा है।
5- A Model Family
इसी महीने Netflix पर एक और इंटरेस्टिंग सीरीज भी रिलीज होने वाली है जिसका नाम है ‘A Model Family’ जिसका ट्रेलर देखने से पता चलता है कि इसकी कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरी और काफी मिस्टीरियस है।
इस सीरीज में कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसके पास उसका सब कुछ खत्म होने वाला है औरं बाद में उसका डिवोर्स तक होने की नौबत आ जाती है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिससे उसकी पूरी जिंदगी में बदलाव आ जाता है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर यह वेब सीरीज 12 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी जिसे हिंदी में भी देखा जा सकता है।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख