मनोरंजन
इसी महीने में ये पांच मूवी और वेब सीरीज OTT पर मचाएंगी तहलका, जानें पूरी डिटेल
मुंबई। अगस्त महीने 5 अपकमिंग मूवीस और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली है। OTT प्लेटफॉर्म पर इसी महीने जो पांच फिल्में व वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं उनका इंतजार दर्शक काफी दिनों से कर रहे थे। इन 5 फिल्मों में से ‘I am Groot’ के साथ Delhi Crime का सीजन- 2 व एक कोरियन सीरीज के साथ दो कोरियन फिल्मे भी इस महीने रिलीज होंगी जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है।
इसके अलावा यह कोरियन फिल्में और वेब सीरीज हिंदी में रिलीज होने वाली है जोकि दर्शकों के लिए खुशी की बात है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्में और वेब सीरीज कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं।
1-Carter
कार्टर का ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की कहानी इंटरेस्टिंग लगती है क्योंकि इसके ट्रेलर में एक्शन और थ्रिलर भरपूर है देखने मे तो यह काफी खतरनाक लग रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म मे कार्टर नाम का एक आदमी अपना Past भूल जाता है और उसे एक लड़की को नॉर्थ कोरिया पहुंचाने का मिशन मिलता है जिसके पीछे CIA वाले भी पड़ जाते हैं।
इस फिल्म को देखकर ही पता चलेगा कि आखिर कार्टर इस मिशन को कैसे पूरा कर पाता है। यह फिल्म वैसे तो 5 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो गई है इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं।
2- I Am Groot
मार्वल स्टूडियो की हिट फिल्म Guardians of the Galaxy में एक किरदार था Groot जोकि MCU के सभी किरदारों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक है। Groot का किरदार Guardians of the Galaxy के भाग 2 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था जिसमें वह मीनि Groot था।
Groot एक मिनी वेब सीरीज है जो की काफी फनी और फेंटेसी व साइंस फिक्शन है, जैसा कि आपको पता है MCU की पूरी दुनिया दीवानी है और इसका किरदार Groot जो कि एक इंसान जैसा बर्ताव करता है।
Groot चाहे खुश हो या गम में हो वह हर माहौल में एक ही sentence बोलता है (I Am Groot). MCU की यह मिनी वेब सीरीज 10 अगस्त 2022 को रिलीज हो चुकी है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज हुई है जिसमें सिर्फ 5 एपिसोड हैं। ये वेब सीरीज काफी फनी होने वाली है लेकिन अफसोस की बात यह है कि ये सीरीज़ अभी हिंदी में रिलीज नहीं हुई है।
3 – Seoul Vibe
Seoul Vibe फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर Netflix पर रिलीज होने वाली Upcoming मूवी है, फिल्म का ट्रेलर देखने से पता चलता है की कुछ लड़कों को बहुत सारे पैसे एक दूसरी जगह पहुंचाने के लिए दिए जाते है और यह लड़के इसी काम को पूरा करने में लगे होते हैं फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
इस फिल्म में अलग क्या है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बात करें इस फिल्म के रिलीज होने की तो यह फिल्म 26 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर हिंदी मे भी रिलीज होगी।
4 – Delhi Crime (Season -2)
एक सच्ची घटना पर आधारित सुपरहिट क्राईम ड्रामा वेब सीरीज Delhi Crime जो की 2019 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और लोग सीजन 2 का काफी समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उनके इस इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है क्योंकि यह वेब सीरीज 26 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने वाली है।
आपके मन में यह सवाल होगा कि इसका दूसरा सीजन कैसा होने वाला है तो हम आपको बता दें कि इसके टीजर को देखने से तो यह पता चलता है कि यह सीजन भी पहले सीजन के ही जैसा सस्पेंस और थ्रिल से भरा है।
5- A Model Family
इसी महीने Netflix पर एक और इंटरेस्टिंग सीरीज भी रिलीज होने वाली है जिसका नाम है ‘A Model Family’ जिसका ट्रेलर देखने से पता चलता है कि इसकी कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरी और काफी मिस्टीरियस है।
इस सीरीज में कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसके पास उसका सब कुछ खत्म होने वाला है औरं बाद में उसका डिवोर्स तक होने की नौबत आ जाती है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिससे उसकी पूरी जिंदगी में बदलाव आ जाता है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर यह वेब सीरीज 12 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी जिसे हिंदी में भी देखा जा सकता है।
मनोरंजन
पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल
मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.
पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.
पुष्पा 2 के बारे में
पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता