क्रिकेट
IND vs AUS ODI: आखिरी वनडे आज, इस बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा व अंतिम एकदिवसीय मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। सीरीज में फिलहाल दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है। दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में करो या मरो वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेंगी। इस आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं संभावित प्लेइंग-11 के बारे में।
- ये जोड़ी करेगी पारी का आगाज
भारतीय टीम की तरफ से तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं। दूसरे वनडे मैच में गिल शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे थे और रोहित शर्मा भी 13 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे। ऐसे में आखिरी वनडे मैच में भारत की सलामी जोड़ी से एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें है।
- यह हो सकता है मिडिल ऑर्डर
दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग आर्डर फेल साबित हुआ, जिसके चलते टीम सिर्फ 26 ओवर में 117 रन पर ही सिमट गई थी। ऐसे में निर्णायक मैच में नंबर 3 पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। सूर्या शुरुआती दोनों मैचों में शून्य पर आउट हुए थे। ऐसे में तीसरे वनडे मैच में उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया जा सकता है।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने केएल राहुल को देखा जाएगा, जिन्होंने दूसरे वनडे मैच में 12 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन ही बनाए थे। जबकि पहले वनडे मैच में राहुल ने 75 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
- यह खिलाड़ी निभाएंगे ऑलराउंडर्स की भूमिका
रोहित शर्मा इस मैच में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर मौका दे सकते हैं। नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा और नंबर 8 पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आएंगे। यह खिलाड़ी मैच फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।
- ऐसा हो सकता है गेंदबाजी सेक्शन
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर इस आखिरी वनडे मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
प्रादेशिक2 days ago
हमने 10 साल में बिना पर्ची खर्ची के 1 लाख 71 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं: नायब सिंह सैनी