Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंडिया यह हुक्म नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले: वसीम अकरम

Published

on

Jay Shah wasim akram

Loading

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने पिछले दिनों यह साफ कर दिया था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होने की बात होने लगी।

यह भी पढ़ें

एशिया कप 2023 पाकिस्तान में हुआ तो नहीं जाएगी टीम इंडिया: BCCI

वॉट्सऐप पर आया कॉल लिंक फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड समेत उनके पूर्व क्रिकेटर आगबबूला हैं। पाकिस्तान में हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। कई टीमों ने इस देश का दौरा किया है।

जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। कई दिग्गजों ने भारत का बहिष्कार करने के सलाह दी तो वहीं कुछ ने कहा कि पाकिस्तान को भी अगले साथ 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए।

इस बीच अब पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का बयान सामने आया है। अकरम का कहना है कि जय शाह को यह बयान देने से पहले पाकिस्तान चेयरमैन से बात करनी चाहिए थी साथ ही एक मीटिंग में भी इस मुद्दे का हल हो सकता था।

वसीम अकरम ने कहा ‘बड़ी जबरदस्त स्टेटमेंट दी है क्रिकेट बोर्ड ने, इंडिया यह हुक्म नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले। पाकिस्तान में क्रिकेट भी 10-15 साल बाद शुरू हुआ है। मैं पूर्व खिलाड़ी और स्पोर्ट्स पर्सन हूं, मैं नहीं जानता कि राजनीतिक मोर्चे पर क्या हो रहा है लेकिन लोगों के बीच बात होना जरूरी है।

अगर आपको कहना ही था जय शाह साहब, तो आप काम से कम हमारे अध्यक्ष को फोन करते, बिठाते एशियाई परिषद की बैठक। आप अपना विचार देते, उस पर चर्चा होती है।’ उन्होंने आगे कहा ‘आप खड़े होकर यह नहीं कह सकते कि हम यात्रा नहीं करेंगे। जबकि पूरे काउंसिल ने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए अवार्ड किया है।’

Jay Shah, Jay Shah news, Jay Shah latest news, Asia cup 2023, Asia cup 2023 news,

खेल-कूद

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

पहली बार मिली कप्तानी

उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

Continue Reading

Trending