Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारतीय शेरों ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, संजू सैमसन ने जड़ा शतक

Published

on

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन का टारगेट दिया। जीत के लिए मिले टारगेट के जवाब में मेजबान टीम ने 17.5 ओवर में 141 रन बनाए और उसे 61 रन से हार मिली। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली

भारत की पारी, संजू सैमसन का शतक

भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर छ्क्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 17 गेंदों पर 21 रन बनाए और कैच आउट हो गए। इसके बाद संजू ने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। तिलक वर्मा ने 33 रन की पारी खेली और आउट हुए। संजू ने इस मैच में 107 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 2 रन बनाए और आउट हो गए। रिंकू सिंह ने इस मैच में 11 रन की पारी खेली और पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल ने 7 रन की पारी खेली।

Continue Reading

ऑफ़बीट

जेंडर चेंज करवाकर लड़का से लड़की बना इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बेटा, आर्यन से बन गया अनाया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया है। संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपना नाम अब अनाया बांगर रख लिया है। अनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया है।

जेंडर चेंज होने के बाद आर्यन बांगर काफी खुश हैं। वह लड़की बनकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- क्रिकेट खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए मैंने कई बड़ी कुर्बानियां दीं, लेकिन इस गेम के अलावा भी एक जर्नी है, जो कि मेरी खुद की खोज से जुड़ी है। मेरी ये जर्नी आसान नहीं रही है लेकिन इसमें मिली जीत मेरे लिए दूसरी सारी चीजों से बड़ी है।

आर्यन के पिता संजय बांगर खुद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं। वह 2014 से 2018 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं और आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं। संजय बांगर ने 12 टेस्ट मैचों और 15 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

 

 

Continue Reading

Trending