Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

आज उथल-पुथल भरा रहा भारतीय शेयर बाजार, 900 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

Published

on

The rise in the Indian stock market stopped

Loading

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज प्रथम कारोबारी दिवस सोमवार का दिन बहुत उथल-पुथल भरा रहा। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स लगभग करीब 900 अंक गिरकर 59,000 अंक से नीचे बंद हुआ। बैंकिंग, वित्त और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली हुई।

शुरुआती कारोबार में 375 अंक की उछाल के बाद बीएसई सेंसेक्स बढ़त बनाए नहीं रख सका। निफ्टी 258.60 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 17,154.30 पर बंद हुआ, इसके 45 शेयर लाल रंग में समाप्त हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई।

आज बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 897.28 अंक या 1.52% नीचे 58,237.85 पर था। बाजार बंद होते समय निफ्टी50 258.60 अंक या 1.49% नीचे 17,154.30 पर था। आज लगभग 768 शेयरों में तेजी आई, 2745 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई, 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 7.46 प्रतिशत गिरा, इसके बाद एसबीआई, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और इंफोसिस का स्थान रहा।

निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एमएंडएम और आयशर मोटर्स टॉप लूजर्स में शुमार थे, जबकि टेक महिंद्रा और अपोलो अस्पताल लाभ में थे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए।

सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने का असर

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद पिछले सप्ताह अमेरिकी बाजार बुरी तरह टूट गए थे। आज भी दुनिया भर के बाजारों पर इस बैंक के डूबने का असर दिखाई दिया।

रुपया 10 पैसे गिरा

घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर कारोबार और विदेशी फंडों की बेरोकटोक निकासी को देखते हुए रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 82.16 (अनंतिम) पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी ने रुपये की गिरावट को सीमित कर दिया।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.78 पर मजबूत खुला और इंट्रा-डे के दौरान 82.20 के निचले स्तर को छुआ। यह ग्रीनबैक के मुकाबले 82.16 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो 82.06 के पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे का नुकसान को दर्ज करता है।

छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.37 फीसदी गिरकर 104.19 पर आ गया। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.72 फीसदी गिरकर 81.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

नेशनल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

By

Loading

हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला

क्या है पूरा मामला ?

सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।

कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।

Continue Reading

Trending