Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

Infinix ZERO 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन

Published

on

Infinix ZERO 5G launch

Loading

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix ने अपनी Zero सीरीज के तहत एक और नया फोन Infinix ZERO 5G 2023 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Infinix Zero 5G के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है, जो इसी साल फरवरी में लॉन्च हुआ था।

यह भी पढ़ें

Oppo ला रहा है 108MP कैमरा वाला Oppo A98 फोन, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर्स

इन तीन राशि के पुरुष नहीं होते अच्छे पति, कहीं वो आप तो नहीं!

Infinix ZERO 5G 2023 की कीमत

इस फ़ोन को ब्लैक, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फ़ोन की कीमत 239 डॉलर यानी कि लगभग 19,400 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी फोन को भारत में लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है।

स्पेसिफिकेशन

इस नए फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी LTPS डिस्प्ले मिलती है, जो (2460×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

यह फ़ोन एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G68 MC4 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है।

फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। रैम को 5 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 246 तक और बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलता है। फोन में 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर का सपोर्ट है।

कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

इनफिनिक्स जीरो 5जी 2023 के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ओटीजी का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी है।

Infinix ZERO 5G launch, Infinix ZERO 5G price and specification,

Continue Reading

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending