IPL
IPL 2022: एक विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल के नाम हो जाएगा यह रिकॉर्ड
नई दिल्ली। IPL 2022 के पहले क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी की निगाहें राजस्थान के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल पर होंगी।
चहल के पास इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। क्वालीफायर 1 में जीतने वाली टीम सीधे आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा।
हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी। चहल अगर गुजरात के खिलाफ एक और विकेट चटकाते हैं तो वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे।
इमरान ताहिर को पीछे छोड़ सकते हैं चहल
चहल अगर आज गुजरात के खिलाफ एक विकेट लेते हैं तो वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
ताहिर ने 2019 में 26 विकेट झटके थे, जोकि अभी तक आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। चहल आईपीएल 2022 में अब तक 14 मैचों में 16.53 की औसत और 7.67 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं। इस समय पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है।
अमित मिश्रा की भी बराबरी करने से एक विकेट दूर
चहल एक विकेट लेते ही अमित मिश्रा के भी रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। मिश्रा ने आईपीएल के 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं जबकि चहल के नाम इस समय 128 मैचों में 165 विकेट दर्ज हैं। चहल अब मिश्रा से सिर्फ एक ही विकेट पीछे हैं।
IPL
मिचेल स्टार्क पर हुई पैसों की छप्पर फाड़ बारिश, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में मिचेल स्टार्क को अपने खेमे में शामिल कर लिया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में जब मिचेल का नाम आया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की।
दोनों के पर्स में 11 करोड़ रुपये बचे हुए थे। इसके बाद 10 करोड़ पर दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल को खरीदने से हाथ पीछे कर लिए। फिर ऑक्शन में नई एंट्री हुई केकेआर की।
10.25 करोड़ रुपये की केकेआर ने मिचेल पर पहली बोली लगाई। केकेआर (KKR) की एंट्री देख मुंबई इंडियंस ने भी अपने आप को किनारे कर लिया। फिर गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई और केकेआर के साथ उनकी जोरदार जंग देखने को मिली। ये जंग बढ़ती गई और अंत में केकेआर ने बाजी मारते हुए मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया।
बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आईपीएल 2014 ऑक्शन में आरसीबी ने 8,88,00 डॉलर में खरीदा था। साल 2014 और साल 2015 में आरसीबी के लिए मिचेल खेले थे। इसके बाद आईपीएल 2016 में आईपीएल सीजन में चोट लगने के चलते वह खेल नहीं पाए और फिर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
इसके बाद से मिचेल ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। मिचेल ने आईपीएल से आगे हमेशा देश को चुना। साल 2018 में केकेआर ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिचेल को खरीदा था, लेकिन स्टार्क ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया था। साल 2019 आईपीएल में चोट के कारण मिचेल ने आईपीएल छोड़ दिया था। मिचेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 27 मैच खेलते हुए 34 विकेट लिए हैं।
मिचेल स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
बता दें कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर के मामले में मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख