IPL
IPL 2022: एक विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल के नाम हो जाएगा यह रिकॉर्ड
नई दिल्ली। IPL 2022 के पहले क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी की निगाहें राजस्थान के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल पर होंगी।
चहल के पास इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। क्वालीफायर 1 में जीतने वाली टीम सीधे आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा।
हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी। चहल अगर गुजरात के खिलाफ एक और विकेट चटकाते हैं तो वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे।
इमरान ताहिर को पीछे छोड़ सकते हैं चहल
चहल अगर आज गुजरात के खिलाफ एक विकेट लेते हैं तो वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
ताहिर ने 2019 में 26 विकेट झटके थे, जोकि अभी तक आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। चहल आईपीएल 2022 में अब तक 14 मैचों में 16.53 की औसत और 7.67 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं। इस समय पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है।
अमित मिश्रा की भी बराबरी करने से एक विकेट दूर
चहल एक विकेट लेते ही अमित मिश्रा के भी रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। मिश्रा ने आईपीएल के 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं जबकि चहल के नाम इस समय 128 मैचों में 165 विकेट दर्ज हैं। चहल अब मिश्रा से सिर्फ एक ही विकेट पीछे हैं।
IPL
मिचेल स्टार्क पर हुई पैसों की छप्पर फाड़ बारिश, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में मिचेल स्टार्क को अपने खेमे में शामिल कर लिया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में जब मिचेल का नाम आया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की।
दोनों के पर्स में 11 करोड़ रुपये बचे हुए थे। इसके बाद 10 करोड़ पर दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल को खरीदने से हाथ पीछे कर लिए। फिर ऑक्शन में नई एंट्री हुई केकेआर की।
10.25 करोड़ रुपये की केकेआर ने मिचेल पर पहली बोली लगाई। केकेआर (KKR) की एंट्री देख मुंबई इंडियंस ने भी अपने आप को किनारे कर लिया। फिर गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई और केकेआर के साथ उनकी जोरदार जंग देखने को मिली। ये जंग बढ़ती गई और अंत में केकेआर ने बाजी मारते हुए मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया।
बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आईपीएल 2014 ऑक्शन में आरसीबी ने 8,88,00 डॉलर में खरीदा था। साल 2014 और साल 2015 में आरसीबी के लिए मिचेल खेले थे। इसके बाद आईपीएल 2016 में आईपीएल सीजन में चोट लगने के चलते वह खेल नहीं पाए और फिर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
इसके बाद से मिचेल ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। मिचेल ने आईपीएल से आगे हमेशा देश को चुना। साल 2018 में केकेआर ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिचेल को खरीदा था, लेकिन स्टार्क ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया था। साल 2019 आईपीएल में चोट के कारण मिचेल ने आईपीएल छोड़ दिया था। मिचेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 27 मैच खेलते हुए 34 विकेट लिए हैं।
मिचेल स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
बता दें कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर के मामले में मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।
-
नेशनल3 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन3 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
खेल-कूद3 days ago
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात