Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जम्मू कश्मीर: गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक समेत नौ की मौत; एक घायल

Published

on

Loading

श्रीनगर। लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रे में मंदिर मोड़ के पास मंगलवार देर रात को एक वाहन 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार 9 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। वाहन कारगिल से सोनमर्ग की तरफ आ रहा था।

सोनमर्ग पुलिस थाने के प्रभारी यूनिस बशीर ने बताया कि हादसा मंगलवार रात को श्रीनगर-कारगिल रोड पर जोजिला दर्रे पर चीनी नाले के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद ही पुलिस, सेना और बीआरओ के बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए थे।

दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हुई है जिनमें से दो जम्मू-कश्मीर के हैं, बाकी सभी दूसरे राज्यों से आए पर्यटक हैं। हादसे में एक 20 वर्षीय युवक घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग तवेरा टैक्सी जेके12-7466 में सवार होकर कारगिल से श्रीनगर की ओर आ रहे थे। चीनी नाले के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और लुढ़कता हुआ 1200 फीट गहरी खाई में गिर गया।

हादसे में चालक समेत नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री घायल हो गया। अभी तक नौ मृतकों में सात की ही पहचान हो पाई है।

वाहन चालक की पहचान अजहर इकबाल पुत्र लियाकत हुसैन, अंकित दिलीप पुत्र दिलीप कुमार निवासी सूरत, गुजरात, गांधी मरमू पुत्र मंगल मरमू और उनके पिता मंगल मरमू पुत्र कदम मरमू, रंजीत कुमार पुत्र रोहित कुमार निवासी पठानकोट पंजाब, मोहम्मद असलम परे पुत्र अब्दुल राशिद परे कुलगाम, नानक चंद पुत्र भगवान चंद मथुरा, यूपी के रूप में हुई है। घायल यात्री की पहचान झारखंड के दयानंद यादव पुत्र अरविंद यादव के रूप में हुई है।

Continue Reading

प्रादेशिक

कर्नाटक के यालापुरा में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत 15 घायल

Published

on

Loading

यालापुरा। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गुलापुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठने के बाद एक ट्रिपर से टकरा गया, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।

पुलिस ने क्या बताया?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस सब्जी के ट्रक में वे यात्रा कर रहे थे वह बुधवार तड़के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। पीड़ित, सभी फल विक्रेता, सावनूर से चले थे और फल बेचने के लिए यालापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि ये सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे, ये दुर्घटना जंगली इलाके में हुई है।

नारायण ने मीडिया को बताया, ‘सुबह लगभग 4 बजे, ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और लगभग 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।’ उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। अधिकारी ने कहा, ’10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

Continue Reading

Trending